एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और एक्टर गोविंदा के डांसिंग टैलेंट से हर कोई वाकिफ है. दोनों ही कलाकार अभिनय के साथ-साथ डांस के फन में भी माहिर हैं. जल्द ही दोनों को एक साथ डांस दीवाने के मंच पर एक साथ डांस करते हुए देखा जाएगा. दरअसल, जल्द ही रिएलिटी शो डांस दीवाने में शुरू होने वाला है. शो में माधुरी दीक्षित, विशाल कालिया और शशांक खेतान जज के रूप में नजर आएंगे. इस शो में बतौर गेस्ट सेलिब्रिटी गोविंदा शामिल होंगे. अब ऐसे में माधुरी और गोविंदा का डांस नंबर नहीं देखा तो क्या देखा.
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक गोविंदा इस रिएलिटी शो में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे. रिपोर्ट के अनुसार गोविंदा और माधुरी 90 के दशक की मूवी इज्जतदार का एक गाना 'एक रसगुल्ला कहीं फट गया रे' को रिक्रिएट करते नजर आएंगे. डांस दीवाने के पिछले शो के आखिरी सीजन में भी गोविंदा और माधुरी ने डांस परफॉर्मेंस दी थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार माधुरी दीक्षित को टोटल धमाल और कलंक में देखा गया था. कॉमेडी मूवी टोटल धमाल में माधुरी और अनिल की जोड़ी फिर लंबे समय बाद पर्दे पर नजर आई थी. टोटल धमाल ने जबरदस्त बिजनेस किया था लेकिन कलंक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. फिल्म का निर्देशन अभिषेक बर्मन ने किया था.