scorecardresearch
 

पहले दिया बालों का दान, अब मजदूरों को फूड पैकेट पहुंचा रही ये एक्ट्रेस

एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडयो में वो कंस्ट्रक्शन वर्कर्स और उनके परिवार के लिए राशन का सामान पैक कर रही हैं. बता दें कि कुछ समय पहले जया बाल्ड हुईं.

Advertisement
X
जया भट्टाचार्य
जया भट्टाचार्य

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. टीवी और फिल्म इंडस्ट्री लॉकडाउन से काफी प्रभावित हुई है. सभी सितारे घर पर रहते हुए जरूरतमंदों को खाना दे रहे हैं. क्योंकि सास भी कभी बहू थी फेम एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य भी कंस्ट्रक्शन वर्कर्स और उनके परिवार के लिए राशन का सामान पैक कर रही हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने इसका वीडियो भी शेयर किया है.

वीडियो में वो गाना गा रही हैं- देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान, कितना बदल गया इंसान. इसी के साथ वो राशन का सामान पैक कर रही हैं. जया ने 1-1 किलो चीनी के पैकेट्स बनाए हैं. साथ आधा लीटर तेल के भी पैकेट्स बनाए हैं. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- Preparing packets of rations for distribution.

इरफान की कब्र पर परिवार लगाएगा 'रात की रानी' का पौधा, खास है वज‍ह

इरफान खान से पहले श्रीदेवी को मिला था जुरासिक सीरीज में काम का ऑफर

Advertisement

View this post on Instagram

Preparing packets of rations for distribution #motivation #combatdepression #feedthehomeless #feedthehungry #kindnesscostsnothing #goodkarma #goodvibesonly #weareable #weareblessed #coronadiaries #covid19mumbai #coronaindia #lockdownextended

A post shared by Jaya Bhattacharya (@jaya.bhattacharya) on

क्यों बाल्ड हुईं जया?

बता दें कि कुछ समय पहले ही जया बाल्ड हुई हैं. उन्होंने अपने बाल्ड लुक के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए. वीडियो शेयर करते हुए जया ने लिखा- सरप्राइज, लंबे वक्त से ये करना चाहती थी लेकिन कभी इतना मोटिवेशन नहीं मिला. ये मुझे स्वतंत्रता और अच्छे से काम करने में मदद करेगा. मैं अपने बालों को संभाल कर रख रही हूं. इन्हें कैंसर मरीजों के लिए विग बनाने को दूंगी.

वर्क फ्रंट पर जया ने झांसी की रानी, थपकी प्यार की, बनू मैं तेरी दुल्हन, हातिम, कसम से, गंगा, कैसा ये प्यार है, जय हनुमान, करम अपना-अपना, वो रहने वाली महलों की, अंबर धारा जैसे हिट शोज में काम किया है.

Advertisement
Advertisement