नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज में अभिनेत्री कियारा आडवाणी का वाइब्रेटर सीन काफी चर्चा में था. नेहा धूपिया के चैट शो में पहुंची कियारा आडवाणी से जब सीन के क्लाइमैक्स को कैमरे पर इतनी अच्छी तरह शूट करने की वजह पूछी गई तो कियारा ने इससे जुड़ी बात का खुलासा किया. कियारा ने बताया कि लस्ट स्टोरीज में वाइब्रेटर सीन से पहले वे बहुत नर्वस थीं.
कियारा ने बताया कि करण जौहर ने इस सीन को करने के तरीके दिखाए. वे चाहते थे कि मैं इस सीन को बेझिझक करूं. उन्होंने बताया कि स्क्रीन पर वाइब्रेटर वाले सीन का बहुत ही छोटा सा हिस्सा दिखाया जाएगा. वो नहीं चाहते थे कि मैं इस सीन पर हंसू. इस सीन से एक दिन पहले मैं काफी नर्वस थीं. असल में, इस सीन को करने के लिए मैंने गूगल पर सर्च किया आखिर लोग वाइब्रेटर का इस्तेमाल कैसे करते हैं. मैंने 'द अगली ट्रूथ' जैसी फिल्मों के कुछ सीन्स देखे, ये जानने के लिए कि ये है क्या.'
View this post on Instagram
कियारा ने करण की दी सलाह पर भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि करण ने उन्हें इस सीन को बहुत ईमानदारी से करने की सलाह दी थी. वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज में कियारा ने विक्की कौशल की पत्नी का किरदार निभाया था.
View this post on Instagram
One for Instagram 📸 styled by @lakshmilehr @makeupbylekha @bbhiral
वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा कबीर सिंह फिल्म में शाहिद कपूर के अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन संदीप वांगा ने किया है. यह साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक है. यह 21 जून को रिलीज होगी.