इस शुक्रवार अर्जुन कपूर और करीना कपूर की फिल्म 'की एंड का' को चाहे ही क्रिटिक्स का उतना अच्छा रिस्पॉन्स ना मिला हो लेकिन 'की एंड का' की कैमिस्ट्री दर्शकों का दिल जरूर जीत रही है. शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 30 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब है.
करीना कपूर और अर्जुन कपूर की कूल ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री और आर बाल्कि का इस फिल्म में दर्शाया गया नया कंसेप्ट दर्शकों को आकर्षित करने में सफल होता नजर आ रहा है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को 7 करोड़ की कमाई की और सोमवार तक यह आंकड़ा 28 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी.
#KiAndKa has a STEADY Mon, has 51.51% drop from Fri... Fri 7.30 cr, Sat 8.41 cr, Sun 9.52 cr, Mon 3.54 cr. Total: ₹ 28.77 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 5, 2016
फिल्म 'की एंड का ' को ना सिर्फ देशभर के दर्शकों काबल्कि
विदेशी दर्शकों का भी अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है. विदेशों में यह फिल्म ओपनिंग वीकेंड पर 12 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवा चुकी
है.
#KiAndKa performs VERY WELL Overseas. Collects $ 1.85 million [₹ 12.25 cr] in its opening weekend.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 4, 2016