scorecardresearch
 

ओपनिंग वीकेंड पर 'की एंड का' की कमाई 30 करोड़ के करीब, विदेशों में भी अच्छा रिसपॉन्स

फिल्म 'की एंड का' की कमाई ओपनिंग वीकेंड पर 30 करोड़ के करीब. महज चार दिनों में फिल्म ने कमाए 28 करोड़ रुपये.

Advertisement
X

इस शुक्रवार अर्जुन कपूर और करीना कपूर की फिल्म 'की एंड का' को चाहे ही क्रिटिक्स का उतना अच्छा रिस्पॉन्स ना मिला हो लेकिन 'की एंड का' की कैमिस्ट्री दर्शकों का दिल जरूर जीत रही है. शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 30 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब है.

करीना कपूर और अर्जुन कपूर की कूल ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री और आर बाल्कि का इस फिल्म में दर्शाया गया नया कंसेप्ट दर्शकों को आ‍कर्ष‍ित करने में सफल होता नजर आ रहा है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को 7 करोड़ की कमाई की और सोमवार तक यह आंकड़ा 28 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी.

 

Advertisement

फिल्म 'की एंड का ' को ना सिर्फ देशभर के दर्शकों काबल्कि विदेशी दर्शकों का भी अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है. विदेशों में यह फिल्म ओपनिंग वीकेंड पर 12 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवा चुकी है.

Advertisement
Advertisement