scorecardresearch
 

KBC 11 के पहले कर्मवीर एपिसोड में दिखेंगी सिन्धुताई सपकाल, जानिए क्या हैं उपलब्धियां

कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन के पहले कर्मवीर एपिसोड में सिन्धुताई सपकाल हॉट सीट पर नजर आएंगी. केबीसी के मंच पर इससे पहले कई समाजसेवी आ चुके हैं.

Advertisement
X
सिन्धुताई सपकाल
सिन्धुताई सपकाल

कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन के पहले कर्मवीर एपिसोड में सिन्धुताई सपकाल हॉट सीट पर नजर आएंगी. केबीसी के मंच पर इससे पहले कई समाजसेवी आ चुके हैं. बुधवार के एपिसोड में सिन्धुताई के बारे में थोड़ी सी क्लिप दिखाई गई थी. हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन हैं सिन्धुताई जो इस सीजन के पहले कर्मवीर एपिसोड में नजर आने वाली हैं.

सिन्धुताई अनाथ बच्चों के लिए काम करने वाली मराठी कार्यकर्ता है. महाराष्ट्र के वर्धा जिले के पिपरी गांव में जन्मीं सिन्धुताई के पिता एक चरवाहा थे और वह अपने परिवार की सबसे नापसंद बच्ची थीं. उन्हें घर में चिंथी (फटा हुआ कपड़ा) कहकर बुलाया जाता था. पिता उन्हें पढ़ाना चाहते थे लेकिन मां विरोध करती थीं. पिता ने मां की इच्छा के विरुद्ध उन्हें पढ़ाया लेकिन घर की जिम्मेदारियों के चलते उन्हें जल्द ही स्कूल छोड़ना पड़ा.

Advertisement

10 साल की उम्र में सिन्धुताई की शादी 30 साल के श्रीहरि सपकाल के साथ कर दी गई. सिंधुताई की निजी जिंदगी बहुत दिक्कतों और परेशानियों से भरी रही है. उन्होंने अपना पूरा जीवन अनाथ बच्चों को समर्पित किया है. इसीलिए उन्हें माई या मां कहकर बुलाया जाता है. उन्होंने कुल 1050 बच्चों को गोद लिया है और उनके लालन पालन का खर्च उठा रही हैं. सिन्धुताई को कुल 276 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है जिसमें अहिल्याबाई पुरस्कार समेत राष्ट्रपति द्वारा दिया गया सम्मान भी शामिल हैं.

वो सड़कों पर भीख मांगती ताकि अनाथ बच्चों का पेट भर सकें

सिन्धुताई के बारे में यह भी कहा जाता है कि जब वह 9 महीने की प्रेग्नेंट थीं तब उन्हें घर से निकाल दिया गया था. बाद में जब उनके पति 80 साल के हो गए तो वह सिन्धुताई के अनाथआश्रम में रहने आए. कहा जाता है कि सिन्धुताई ने उन्हें एक बेटे के रूप में स्वीकार कर लिया. इससे पहले जितने भी समाजसेवी शो पर आए हैं सभी ने भावुक कर देने वाली कहानियां सुनाई हैं. सिन्धुताई के एपिसोड में दर्शकों को काफी कुछ सुनने को मिलेगा.

Advertisement
Advertisement