scorecardresearch
 

इस 1 सीन ने कार्तिक आर्यन को दिलाया बॉलीवुड में ब्रेक, बताया कैसे हुआ था शूट

साल 2011 में अपने करियर की शुरूआत करने वाले कार्तिक आर्यन की पहली फिल्म प्यार का पंचनामा थी. इस फिल्म की जब भी चर्चा होती है तो उनके पांच मिनट लंबे मोनोलॉग की हमेशा चर्चा होती है.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन

साल 2011 में अपने करियर की शुरूआत करने वाले कार्तिक आर्यन की पहली फिल्म प्यार का पंचनामा थी. इस फिल्म की जब भी चर्चा होती है तो उनके पांच मिनट लंबे मोनोलॉग की हमेशा चर्चा होती है. अपनी गर्लफ्रेंड से परेशान होकर उसकी बुराईयां करने वाले कार्तिक के इस सीन के यूट्यूब पर मिलियन्स में व्यूज़ हैं और कई फेमिनिस्ट्स के निशाने पर रहने वाले इस सीन ने कार्तिक आर्यन को भीड़ से अलग खड़ा कर दिया था. लेकिन खास बात ये है कि इसी सीन के सहारे ही कार्तिक को फिल्म मिली थी.

कार्तिक ने इस बारे में बात करते हुए फिल्म कंपेनियन से कहा कि 'हमारा ऑडिशन हो रहा था जो पिछले छह महीनों से चल रहा था. मुझे हर दो हफ्तों में बुलाया जाता था. कभी ये सीन करवा रहे हैं, कभी वो सीन करवा रहे हैं. आखिरकार छह महीनों बाद मुझे वो मोनोलॉग मिला और उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हें ये परफॉर्म करना है. उन्होंने कहा कि अगर तुम ये अच्छा परफॉर्म करोगे तो तुम्हें पंचनामा में ले लिया जाएगा.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि 'मैंने उसे परफॉर्म किया और उन्होंने मुझे वही बता दिया कि मुझे ये रोल मिल चुका है. उन्होंने मेरे लिए तालियां भी बजाई. वे उम्मीद नहीं कर रहे थे कि कोई उस मोनोलॉग को पूरा परफॉर्म कर देगा. पहली बार ऐसा सीन हो रहा था और उन्हें उम्मीद नहीं थी कि मैं ऐसा करने में कामयाब रहूंगा.'

View this post on Instagram

#KartikXMufti ❤️ Cant wait to meet you guys at Infinity 2 Mumbai this friday (31st may)😍 For details check out @muftijeans !

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

वो एक साढ़े पांच पेज का सीन था और महज एक शॉट में उसे शूट किया गया था. मैंने उसे एक सांस में नहीं बोला था लेकिन एक शॉट पर बोला था. सबको लगता है कि उसमें मैंने सांस नहीं ली है लेकिन ऐसा नहीं है. पंचनामा 1 और 2 में दोनों बार वो वन शॉट रहे. पंचनामा 2 तो 13 पेजों का सीन था. फिल्म में सात मिनट का लगाया गया था. लेकिन जब परफॉर्मेंस की थी उस समय हमने 13 पेजों की परफॉर्मेंस की थी.

Advertisement
Advertisement