scorecardresearch
 

बीवी नं. 1 के 20 साल पूरे, करिश्मा कपूर ने सलमान खान संग शेयर की तस्वीर

बीवी नंवर 1 के 20 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने एक ब्लैक एंड व्हाइट थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. 

Advertisement
X
सलमान खान और करिश्मा कपूर
सलमान खान और करिश्मा कपूर

बीवी नंवर 1 के 20 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने एक थ्रोबैक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी साझा की है. करिश्मा कपूर ने बताया कि ये तस्वीर उफ-उफ मिर्ची गाने की शूटिंग के दौरान की है. इस पोस्ट में करिश्मा ने डेविड धवन और सलमान खान को टैग किया है.

तस्वीर शेयर करते हुए करिश्मा ने लिखा, "बीवी नंबर वन के 20 साल. उफ-उफ मिर्ची सॉन्ग के दौरान सलमान खान के साथ एक जोक और कुछ सीक्रेट शेयर करते हुए."

सुष्मिता सेना जिन्होंने फिल्म में सलमान खान की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया था उन्होंने भी फिल्म का एक पोस्टर साझा किया है. सुष्मिता ने लिखा- "Wow, time flies!"

View this post on Instagram

20 years of Biwi no 1 💃🏻 during the song “Hai Hai Mirch Uff Uff Mirchi”🌶 sharing a joke (and some secrets)😂 with @beingsalmankhan Memories forever ❤️ @david.dhawan @bhagnani_vashu @poojafilms

Advertisement

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

फिल्म की बात करें तो बीवी नंबर 1 कॉमेडी ड्रामा मूवी है. इसे डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सलमान खान, करिश्मा कपूर अनिल कपूर, तब्बू, सैफ अली खान और सुष्मिता सेन अहम रोल में हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसे इंसान के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी पत्नी और दो बच्चों से बहुत प्यार करता है. खुशी-खुशी अपनी जिंदगी गुजार रहा होता है. लेकिन बाद में वो एक मॉडल के प्यार में पड़ जाता है और अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ देता है. फिल्म के आखिर में उसे समझ में आता है कि वो अपनी पत्नी पूजा से ही सच्चा प्यार करता है.

बता दें कि ये फिल्म बहुत हिट साबित हुई थी. करिश्मा कपूर और सलमान खान की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था.

Advertisement
Advertisement