scorecardresearch
 

करिश्मा के हिस्से के आम चुराया करती थीं करीना, शो में किया खुलासा

कपिल शर्मा शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें करीना कई बातों का खुलासा करती नजर आ रही हैं. शो में कपिल करीना से पूछते हैं कि उनके दादाजी राज कपूर कैसे आम छिपाते थे. इस सवाल पर करीना ने आम चुराने का एक मजेदार किस्सा सुनाया. 

Advertisement
X
करीना कपूर खान- करिश्मा कपूर (फाइल फोटो)
करीना कपूर खान- करिश्मा कपूर (फाइल फोटो)

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान पहली बार द कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनने जा रही हैं. वे अक्षय कुमार के साथ जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म गुड न्यूज को प्रमोट करने कपिल शर्मा शो में नजर आएंगी. शो में करीना लोगों के साथ कई बातें शेयर करेंगी. इस दौरान वे बहन करिश्मा के आमों की चोरी का किस्सा भी सुनाएंगी.

दरअसल, शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें करीना कई बातों का खुलासा करती नजर आ रही हैं. शो में कपिल करीना से पूछते हैं कि उनके दादाजी राज कपूर कैसे आम छिपाते थे. इस सवाल पर करीना अपने बचपन की यादों को साझा करती हैं. करीना बताती हैं, 'मेरे दादाजी एक कमरे में आम लॉक कर के रखते थे और किसी को भी नहीं देते थे'. करीना ने यह भी बताया कि दादा की फेवरेट होने के कारण उनकी बड़ी बहन करिश्मा हमेशा आम पाने में कामयाब हो जाती थीं. बाद में वे करिश्मा के हिस्से का आम चुरा लेती थीं और बगीचे में छिपकर खाया करती थीं. यह एपिसोड इस शनिवार-रविवार ब्रॉडकास्ट किया जाएगा.

Advertisement

View this post on Instagram

Iss weekend Kareena Kapoor aa rahi hai Kapil ke manch par pehli baar lekar #GoodNewwz! Dekhiye #TheKapilSharmaShow ke 100 episodes pure hone ka mazedaar celebration, iss weekend raat 9:30 baje. @kapilsharma @kikusharda @chandanprabhakar @krushna30 @bharti.laughterqueen @sumonachakravarti @banijayasia @archanapuransingh @akshaykumar @therealkareenakapoor @diljitdosanjh @kiaraaliaadvani

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

शो में करीना-अक्षय संग कपिल की मस्ती

बता दें इस एपिसोड के साथ ही द कपिल शर्मा शो का 100वां एपिसोड पूरा हो रहा है. इस खास मौके पर शो में करीना कपूर, अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी अपनी फिल्म गुड न्यूज का प्रमोशन करते नजर आएंगे. शो में कपिल करीना के साथ जमकर मस्ती करते नजर आएंगे. उनके अलावा अक्षय भी कपिल और करीना की टांग खींचेंगे.

View this post on Instagram

Iss weekend milegi ek aur #GoodNewwz jab Khilaadi Kumar bataenge kya hota hai 'Bhanja' massage. Anokhe massages ka kissa rahega jaari #TheKapilSharmaShow mein raat 9:30 baje. @kapilsharma @kikusharda @chandanprabhakar @krushna30 @bharti.laughterqueen @sumonachakravarti @banijayasia @archanapuransingh @akshaykumar @therealkareenakapoor @diljitdosanjh @kiaraaliaadvani

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial) on

करीना की अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

वर्क फ्रंट पर करीना की अप‍कमिंग फिल्म गुड न्यूज अगले हफ्ते 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म की कॉमेडी देखकर फैंस पहले से ही इसे हिट बता रहे हैं. इसके अलावा करीना आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा फिल्म में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में करीना का लुक पहले ही लीक हो चुका है. लाल सिंह चड्ढा में करीना एक सिंपल लड़की के किरदार में नजर आ रही हैं. उनके अगले प्रोजेक्ट में इरफान खान के साथ फिल्म अंग्रेजी मीडियम भी शामिल है.   

Advertisement

Advertisement
Advertisement