एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी फिल्मों से तो दर्शकों का दिल जीता ही है,लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने बॉलीवुड को ही अपने निशाने पर लिया है, जिस अंदाज में उन्होंने कई सितारों के खिलाफ आक्रमक रुख दिखाया है, ऐसा बहुत कम ही देखने को मिला है. एक बार फिर कंगना रनौत ने बड़ा दावा कर दिया है.
संजू में मैं थी पहली पसंद- कंगना
एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने दावा कर दिया है कि संजू फिल्म में पहले उन्हें लेने की तैयारी थी. कंगना कहती हैं- रणबीर कपूर खुद मेरे घर आए थे और मुझे संजू फिल्म में काम करने को कहा था. मुझे रोल पसंद नहीं आया. फिल्म में मेरे लिए कुछ खास नहीं था. इसलिए मैंने संजू करने से इंकार कर दिया. खुद सोचिए कोई दूसरी एक्ट्रेस कभी रणबीर कपूर को क्यों मना करेगी.
सुल्तान में ऑफर हुआ रोल
वैसे कंगना ने खुद को सुल्तान फिल्म के साथ भी जोड़ लिया है. वो कहती हैं- मुझे सुल्तान में भी रोल दिया गया था लेकिन मैंने काम करने से मना कर दिया था. इसके बाद आदित्य चोपड़ा ने मुझे कॉल कर कहा था कि वो मेरे साथ भविष्य में कभी काम नहीं करेंगे.
सोशल मीडिया ने किया बड़ा इशारा, क्या एक दूसरे को डेट कर रहे विक्की-कटरीना?
कोरोना मरीजों की मदद में लगी हैं रफ्तार की बहन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
कंगना की माने तो फिल्मी करियर में उनकी इतनी सफलता बेहतरीन फिल्में करने के वजह से नहीं है. उनके मुताबिक वो इतना अच्छा इसलिए कर पाईं क्योंकि उन्होंने कई फिल्मों को करने से ही मना कर दिया.
अब कंगना का यूं कहना हैरान नहीं करता क्योंकि उन्होंने पहले भी इसी अंदाज में कई दावे किए हैं और कई बार तो सितारों को आड़े हाथों लिया है. उनकी बहन रंगोली भी बॉलीवुड के बड़े-बड़े कलाकारों पर निशाना साधती रहती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें, कंगना रनौत जयललिता की बॉयोपिक थलाइवी में नजर आएंगी. फिल्म का टीजर रिलीज किया जा चुका है और काफी पसंद किया जा रहा है.