scorecardresearch
 

सिलसिला बदलते रिश्तों का 2 में ये एक्टर करेगा लीड रोल

सीरियल इश्कबाज में ओंकारा का किरदार निभाने वाले कुणाल जयसिंह सिलसिला बदलते रिश्तों का 2 में लीड रोल निभा सकते हैं. उनके नाम को लेकर काफी बज बना हुआ है. 

Advertisement
X
शक्ति अरोड़ा और दृष्टि धामी
शक्ति अरोड़ा और दृष्टि धामी

सिलसिला बदलते रिश्तों का इन दिनों चर्चा में है. शो के सेकंड सीजन को बज बना हुआ है. अब सीरियल इश्कबाज में ओंकारा का किरदार निभाने वाले कुणाल जयसिंह के सिलसिला में लीड रोल निभाने की खबरें हैं. करंट सीजन में शक्ति अरोड़ा, अदिती शर्मा और किंशुक महाजन मुख्य भूमिकाओं में हैं. इन दिनों शो में कुणाल-मौली-ईशान के बीच जबरदस्त ट्रैक देखने को मिल रहा है.

सिलसिला बदलते रिश्तों का के सेकंड सीजन की कहानी नंदिनी और मौली की बेटियों (मिष्ठी और परी) के इर्द-गिर्द घूमेगी. उनकी लाइफ पर फोकस रहेगा. दूसरे सीजन में कुणाल और मौली यानी शक्ति अरोड़ा और अदिति शर्मा नजर नहीं आएंगे. कुणाल की मां के रोल कर रहीं जया भट्टाचार्या दूसरे सीजन में भी रहेंगी.

शो की कहानी को लेकर काफी विवाद हुआ था. सीरियल की कहानी एक्सट्रा मेरिटल अफेयर पर बेस्ड थीं. नंदिनी (दृष्टि धामी) के शो छोड़ने के बाद 6 साल का लीप आया. सीरियल को टीवी से हटाकर डिजिटल प्लेटफॉर्म वूट पर शिफ्ट किया गया. लेकिन 1 हफ्ते के बाद शो को फिर से टीवी पर लाया गया.

Advertisement

View this post on Instagram

“There will be obstacles. There will be doubters. There will be mistakes. But with hard work, there are no limits.” —Michael Phelps Pc:- @araalexanderofficial

A post shared by kunal jaisingh (@kunaljaisingh) on

View this post on Instagram

Kunal Malhotra 😍❤ . . . . . #kunal #kunalmalhotra #silsila #silsilabadalterishtonka #shakti #shaktiarora

A post shared by barunworld (@barun__world) on

View this post on Instagram

❤❤😘 #سرقت_زوجي #silsilabadalterishtonka #shaktiarora

A post shared by مسلسل سرقت زوجى (@silsila_1) on

शो मार्च को ऑफ एयर होने जा रहा है. शक्ति अरोड़ा ने सीरियल को बाय बोल दिया है. ट्विटर पर उन्होंने इसकी जानकारी दी. एक्टर ने एक इमोशनल नोट भी लिखा. पोस्ट लिखते हुए शक्ति ने कहा, ''अलविदा कहना हमेशा दुखद होता है, लेकिन मुझे खुशी है कि मैं शो सिलसिला... से बहुत सारी यादें लेकर जा रहा हूं. अब नई शुरुआत के लिए भी तैयार हूं. #Silsila की पूरी टीम को चियर्स.''

Advertisement
Advertisement