scorecardresearch
 

2 साल बाद चीन में रिलीज होगी ऋतिक रोशन की काबिल, सामने आया पोस्टर

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और यामी गौतम स्टारर फिल्म काबिल ने भारत में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था. अब ये फिल्म चीन में धमाल मचाने के लिए तैयार है.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन और यामी गौतम
ऋतिक रोशन और यामी गौतम

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और यामी गौतम स्टारर फिल्म 'काबिल' ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था. अब ये फिल्म चीन में भी धमाल मचाने के लिए तैयार है. कहानी एक ऐसे दिव्यांग शख्स की है जो दृष्टिहीन है, लेकिन भगवान ने है उसे सेंस करने की असाधारण क्षमता दी है. फिल्म चीन में 5 जून को रिलीज होगी और इसके पोस्टर्स सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए गए हैं.

पोस्टर्स पर चीनी भाषा में फिल्म का टाइटल और पंचलाइन लिखी गई है. काबिल की चीन में रिलीज इसलिए भी खास है क्योंकि चीन में रिलीज हो रही ऋतिक रोशन की यह पहली फिल्म है. फिल्म में यामी गौतम भी हैं जो कि ऋतिक रोशन की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. ऋतिक उस वक्त बागी हो जाते हैं जब कुछ बदमाश यामी गौतम की हत्या कर देते हैं.

Advertisement

हाल ही में आयुष्मान खुराना स्टार सस्पेंस थ्रिलर फिल्म अंधाधुन को चीन में काफी सफलता मिली थी. देखना होगा कि काबिल की कहानी से चीनी दर्शक कितने प्रभावित होते हैं.

View this post on Instagram

In the unseen love story ... the Heart sees all. #Kaabil

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on

भारत में कैसा रहा था बिजनेस?

फिल्म ने भारत में पहले ही दिन 10 करोड़ 43 लाख रुपये के बिजनेस के साथ शुरुआत की थी. पहले वीकेंड तक फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई थी और इसका भारत में कुल बिजनेस 67 करोड़ 46 लाख रुपये हो गया था. भारत में फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन की बात करें तो इसने 103 करोड़ 84 लाख रुपये की कमाई कर ली थी. फिल्म का चीन में पहले दिन का बिजनेस अहम होगा.

चीन में आमिर की बादशाहत:

ऋतिक के लिए चीन में पहले दिन की कमाई इसलिए भी खास होगी क्योंकि वहां पर अब तक आमिर खान का प्रभुत्व है. वह इकलौते ऐसे भारतीय कलाकार हैं जिनकी वहां तगड़ी फैन फॉलोइंग है और उनकी फिल्में वहां अच्छा बिजनेस करती हैं. हाल ही में चीन के एक फैन ने आमिर खान को एक टीशर्ट भेजी थी जिसे पहन कर आमिर ने तस्वीरें खिंचवाई थीं. टीशर्ट पर ए-प्लस लिखा हुआ था.

Advertisement
Advertisement