सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्स हसबैंड ऋतिक रोशन की बच्चों के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में ऋतिक अपने दोनों बेटों के साथ बालकनी में खड़े थे. फोटो को देख ऐसे कयास लगे कि ऋतिक ने अपने हाथ में सिगरेट पकड़ी हुई है. बच्चों के सामने वो सिगरेट पी रहे हैं. फिर एक फैन ने ऋतिक से इसके बारे में सवाल पूछ डाला. फैन के इस सवाल पर अब ऋतिक का रिएक्शन आया है.
ऋतिक ने बताया स्मोकिंग करते हैं या नहीं
दरअसल, फैन ने ऋतिक की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा था- क्या ऋतिक के हाथ में सिगरेट है या मैं कुछ गलत देख रही हूं. मैं उम्मीद करती हूं ऋतिक आप ऐसा नहीं करेंगे. फैन की इस चिंता पर ऋतिक रोशन ने बिना देर किए जवाब देना बेहतर समझा. ऋतिक ने फैन की बातों का जवाब देते हिए लिखा- मैं नॉन स्मोकर हूं. अगर मैं कृष होता तो वायरस को खत्म करने के बाद जो चीज मैं सबसे पहले करता वो ये कि मैं इस ग्रह से हर आखिरी सिगरेट को खत्म कर देता.
ट्वीट पर मचा हंगामा तो बोले रामायण के राम, कोई अवार्ड पाने की आकांक्षा नहीं
Does @iHrithik have a cigarette in his hand or am i seeing wrong? I hope you don't @iHrithik . It makes me very very sorry.
— Pelin (@Pelin_PP) April 26, 2020
I am a non smoker . :) and if I was Krrish , first thing I’d do after eradicating this virus would be to decimate every last cigarette from this planet .
— Hrithik Roshan (@iHrithik) April 26, 2020
ऋतिक रोशन की इस बात का जवाब सुन उनके सभी फैंस काफी खुश हो गए. एक्टर के एक फैन ने लिखा- वाह, अद्भुत जवाब, आप हमारे लिए असली कृष हो. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता आप उड़ सकते हो या नहीं. शुक्र है आप स्मोक नहीं करते. मुझे स्मोक करने वालों से नफरत है. खुशी है कि मेरा फेवरेट हीरो स्मोक नहीं करता.
लॉकडाउन में सोनाक्षी सिन्हा ने गाड़ी में बैठकर शेयर की फोटो, होने लगीं ट्रोल
बता दें, ऋतिक रोशन इन दिनों घर में बच्चों के साथ समय बिता रहे हैं. उनके साथ उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान भी रह रही हैं. लॉकडाउन की वजह से बच्चों की खातिर सुजैन खान ऋतिक रोशन के घर पर शिफ्ट हुई हैं. ऋतिक और सुजैन दोनों ही सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.