scorecardresearch
 

क्या हाउसफुल 4 में 16वीं सदी के राजा का रोल कर रहे हैं अक्षय कुमार?

हाउसफुल सीरीज की चौथी फिल्महाउसफुल 4 में अक्षय कुमार का एक लुक कुछ समय पहले वायरल हुआ था जिसमें वे गंजे नजर आ रहे थे. अब ताजा रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म में अक्षय कुमार एक राजा का किरदार निभाते नजर आएंगे.

Advertisement
X
हाउसफुल 4 की कास्ट (इंस्टाग्राम)
हाउसफुल 4 की कास्ट (इंस्टाग्राम)

हाउसफुल सीरीज की फिल्म हाउसफुल 4 रिलीज होने को तैयार है. इस फ्रेंचाइजी की ये चौथी फिल्म साल 2018 में विवादों के घेरे में रही है. फिल्म के निर्देशक साजिद खान और एक्टर नाना पाटेकर को मीटू कैंपेन के तहत फिल्म से अलग होना पड़ा था. बाद में फरहाद सामजी को फिल्म का निर्देशक बनाया गया. फिल्म के राजस्थान वाले शेड्यूल की शूटिंग हाल ही में खत्म हुई है. बता दें कि फिल्म की स्क्रिप्ट और किरदारों को लेकर कुछ खुलासे सामने आ रहे हैं.

फिल्म में अक्षय कुमार का एक लुक कुछ समय पहले वायरल हुआ था जिसमें वे गंजे नजर आ रहे थे. अब ताजा रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म में अक्षय कुमार एक राजा का किरदार निभाते नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार,  ''फिल्म के चौथे पार्ट में रिइनकारनेशन को शामिल किया गया है. फिल्म के पहले हाफ में 16वीं सदी का सेटअप बिल्ड किया गया है. अक्षय फिल्म में एक राजा के विभिन्न रूप में नजर आएंगे."

Advertisement

View this post on Instagram

While we have called it a 'wrap' for #Housefull4, fun never ends..See you all in 2019! @riteishd @kritisanon @kriti.kharbanda @iambobbydeol @hegdepooja @ranadaggubati @chunkypanday @farhadsamji #SajidNadiadwala @foxstarhindi @nadiadwalagrandson @wardakhannadiadwala

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

अक्षय के अलावा अन्य कलाकारों की बात करें तो बॉबी देओल फिल्म में दरबारी का रोल प्ले करेंगे. उनके साथ रितेश देशमुख भी दरबारी के रोल में नजर आएंगे. बॉबी देओल के लुक की बात करें तो फिल्म के कुछ हिस्सों के दौरान लंबे बाल में दिखेंगे. इसके अलावा चंकी पांडे फिल्म में वास्को- डि- गामा के भतीजे का रोल प्ले करते नजर आएंगे.

बता दें कि हाउसफुल 4 की शूटिंग लंदन से शुरू हुई थी. बीच में फिल्म की शूटिंग, मीटू मूवमेंट की वजह से स्थगित भी की गई. फिल्म के निर्देशक साजिद खान और एक्टर नाना पाटेकर को मीटू पर लगे आरोपों के चलते फिल्म से बाहर होना पड़ा था. फिल्म में अक्षय कुमार फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, राणा दग्गुबाती, चंकी पांडे और पूजा हेगड़े शामिल हैं. इसे 24 अक्टूबर, 2019 को रिलीज करने की तैयारी है.

Advertisement
Advertisement