scorecardresearch
 

अमेरिका में है हॉलीवुड स्टार का कैफे, कोरोना के खतरे के चलते किया बंद

हॉलीवुड के लोकप्रिय एक्टर और फिल्म एक्समैन में वुल्वेरिन की भूमिका निभाने वाले एक्टर ह्यू जैकमैन ने भी कोरोना वायरस के खतरे के चलते अपना कैफे बंद करने का फैसला किया है.

Advertisement
X
ह्यू जैकमैन सोर्स इंस्टाग्राम
ह्यू जैकमैन सोर्स इंस्टाग्राम

कोरोना वायरस के चलते ना केवल बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्टर्स की फिल्मों की शूटिंग पर असर पड़ा है बल्कि रेस्टोरेंट्स, मॉल्स, कैफे जैसे स्पॉट्स भी बंद हो चुके हैं और कई एक्टर्स को इससे आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. हॉलीवुड के लोकप्रिय एक्टर और फिल्म एक्समैन में वुल्वेरिन की भूमिका निभाने वाले एक्टर ह्यू जैकमैन ने भी कोरोना वायरस के खतरे के चलते अपना कैफे बंद करने का फैसला किया है.

इंस्टाग्राम पर किया 'एक्समैन' एक्टर ने ये ऐलान

जैकमैन का ये कैफे न्यूयॉर्क में हैं. 17 मार्च को न्यूयॉर्क के मेयर ने एक एक्जक्यूटिव ऑर्डर के सहारे न्यूयॉर्क के रेस्टोरेंट्स, कैफे, पब और बार को बंद करने का फैसला लिया गया था और इस फैसले के बाद जैकमैन ने भी अपने कैफे को अस्थाई तौर पर बंद करने की घोषणा की है. जैकमैन के इस कैफे का नाम लाफिंग मैन है और उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement

View this post on Instagram

We have made the decision to temporarily close the @laughingmancafe. We feel this is the best course of action to ensure the safety of our staff and community. We also feel it is the right thing for the larger community of NYC. We want to be a place of healthy interaction and not a potential danger to you. This is a time when we find new depths to our motto ALL BE HAPPY and hope, more then ever, for it to help guide humanity. While it pains us not to serve you person to person, we will look for other ways to serve you during this time. Let us take care of each other the best we can. We wish the whole world health, peace, patience and love. #allbehappy

A post shared by Hugh Jackman (@thehughjackman) on

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में जैकमैन ने लिखा, हमने एक फैसला लिया है कि हम अपने कैफे को अस्थाई तौर पर बंद करने जा रहे हैं. हमें लगता है कि ये कैफे के स्टाफ और उससे जुड़ी कम्युनिटी की सुरक्षा के लिए सही फैसला होगा. मुझे लगता कि ये न्यूयॉर्क शहर के लिए भी अच्छा है. हम एक ऐसी जगह बनना चाहते हैं जहां लोग शानदार समय बिता सकें और हम किसी के लिए भी खतरा उत्पन्न करना नहीं चाहते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Hey @officialrebeccaferguson ... it’s about time you showed up!! #follow @instagram #finally #late #edit #thegreatestshowman #reminiscence

A post shared by Hugh Jackman (@thehughjackman) on

उन्होंने आगे लिखा, ये दुखदायी है कि अब आपको पर्सन टू पर्सन सर्व करना मुमकिन नहीं होगा लेकिन हम दूसरे तरीकों के सहारे एक दूसरे के काम आ सकते हैं. इस मुश्किल घड़ी में हमें एक दूसरे का ध्यान रखना है. हम पूरी दुनिया के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य, शांति, धैर्य और प्रेम के लिए कामना करते हैं.

Advertisement
Advertisement