एकता कपूर का शो कसौटी जिंदगी की 2 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. शो में नए-नए ट्विस्ट आने वाले हैं. अनुराग प्रेरणा को मारने वाला है. इसी के साथ शो में मिस्टर बजाज की एंट्री भी होने वाली है. शो में मिस्टर बजाज की एंट्री कैसे होगी इसे लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं.
कैसे होगी मिस्टर बजाज की एंट्री?
पिंकविला की एक खबर के मुताबिक, शो में अनुराग प्रेरणा को छत से धक्का दे देगा. मिस्टर बजाज प्रेरणा की जान बचाएगा और उसे नई जिंदगी शुरू करने में मदद करेगा. शो के मेकर्स अभी तक इस पर सोच-विचार कर रहे हैं कि शो में प्रेरणा कैसे वापसी करेगी. वो खुद अनुराग के सामने आकर उससे सवाल-जवाब करेगी या फिर अपनी पहचान छुपाकर अनुराग से जवाब मांगेगी.
सोर्स के अनुसार, जब करण वेकेशन पर थे तो शो से जुड़ी सारी बातचीत हो गई थी. अब आने वाले हफ्ते में शूटिंग शुरू हो जाएगी. खैर, शो में अब आने वाले दिनों में क्या मोड़ आएगा इसे लेकर काफी सस्पेंस बना हुआ है.
हैवीवेट वर्कआउट करती दिखीं जाह्नवी कपूर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
क्या बॉलीवुड में सिर्फ एक्शन हीरो ही बनकर रह जाएंगे टाइगर श्रॉफ?
शो की बात करें तो बता दें कि सीरियल की जब शुरुआत हुई थी तो अच्छी टीआरपी मिली थी. लेकिन फिर शो डाउन होना शुरू हो गया था. लेकिन अब आ रहे नए ट्विस्ट से शो वापस से चर्चा में आ गया है.
शो में प्रेरणा ने बेटी को जन्म दिया है. बेटी के जन्म से सभी लोग बहुत खुश हैं लेकिन अनुराग की मां और कोमोलिका नहीं. अनुराग की मां को लगता है कि प्रेरणा झूठ बोल रही है. वो बच्ची अनुराग की नहीं है.