scorecardresearch
 

हार्दिक पांड्या-नताशा की सगाई पर आया दोनों के एक्स का स्पेशल कमेंट

उर्वशी रौतेला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रि‍केटर हार्दिक पांड्या और नताशा की इंगेजमेंट वाली तस्वीर शेयर की है. साथ ही उन्हें बेस्ट विशेज भी दिए हैं.

Advertisement
X
अली गोनी, हार्द‍िक पांड्या-नताशा स्टानोविक, उर्वशी रौतेला
अली गोनी, हार्द‍िक पांड्या-नताशा स्टानोविक, उर्वशी रौतेला

नए साल पर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टानोविक ने इंगेजमेंट की खबर से सभी को सरप्राइज कर दिया था. यह खबर सुनते ही फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. इस लिस्ट में जिनकी बधाई सबसे ज्यादा मायने रखती है वो है हार्दिक की कथ‍ित एक्स गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और नताशा के एक्स-बॉयफ्रेंड अली गोनी. दोनों ने भी इस जोड़े को अपनी शुभकामनाएं दी हैं.

उर्वशी रौतेला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हार्दिक और नताशा की इंगेजमेंट वाली तस्वीर शेयर की है. साथ ही उन्हें बेस्ट विशेज भी दिए हैं. उर्वशी ने लिखा, 'सगाई की बहुत बधाई हार्द‍िक पांडेया...उम्मीद है आपका यह रिलेशनशिप प्यार और खुशियों से भरा हो. मैं आप दोनों के लिए एक खुशहाल जिंदगी और एवरलास्ट‍िंग लव की प्रार्थना करती हूं. कभी भी मेरी जरूरत पड़े तो मैं हूं.' वहीं नताशा स्टानोविक के एक्स-बॉयफ्रेंड अली गोनी ने भी दोनों की इंगेजमेंट की फोटोज पर हार्ट इमोजी शेयर किए हैं. 

Advertisement

सर्बि‍आ की रहने वाली हैं नताशा स्टानोविक

बता दें हार्दिक पांड्या और नताशा की सगाई दुबई में हुई है. इस खबर को खुद हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. उन्होंने सगाई की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'तू मेरी, मैं तेरा, सारा हिंदुस्तान. 01.01.2020 #engaged'. बता दें नताशा सर्ब‍िया की रहने वाली हैं और लंबे समय से हार्द‍िक संग डेट कर रही हैं. उन्होंने बादशाह के डीजे वाले बाबू गाने से पॉपुलैरिटी हासिल की थी. ANI के मुताबिक, नताशा पिछली बार बॉलीवुड फिल्म 'द बॉडी' के एक गाने में इमरान हाशमी और ऋषि कपूर के साथ नजर आई थीं. उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ 'नच बलिए' के फाइनल में भी जगह बनाई और 'बिग बॉस 8' में प्रतियोगी के रूप में भाग लिया था.

View this post on Instagram

Mai tera, Tu meri jaane, saara Hindustan. 👫💍 01.01.2020 ❤️ #engaged

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on

हार्द‍िक पांडेया का नाम भी कई एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ चुका है. उर्वशी रौतेला, ईशा गुप्ता, परिणीति चोपड़ा और एली अवराम के साथ हार्द‍िक की डेटिंग की खबरें रहीं. लेकिन हार्दिक ने चारों में से किसी भी एक्ट्रेस संग डेटिंग की खबरों को कंफर्म नहीं किया था.   

Advertisement

Advertisement
Advertisement