अप्रैल की शुरुआत में एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने फैन्स को अपने यूट्यूब चैनल को लॉन्च कर सरप्राइज दिया था. इस चैनल एक जरिए वे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में लोगों के साथ बातें शेयर करती हैं. ऐसे में फैन्स भी अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को करीब से जानकर खुश है. लेकिन हाल ही में खबर आई थी कि हंसिका एक्टिंग छोड़ रही हैं.
जी हां, खबर थी कि हंसिका मोटवानी जल्दी ही एक्टिंग छोड़ अपना घर बसाने की तैयारी कर रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, हंसिका मुंबई के किसी बिजनेसमैन से शादी करने वाली हैं. माना जा रहा था कि ये एक प्राइवेट सेरेमनी होगी. हालांकि अब हंसिका मोटवानी ने खुद इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया है.
हंसिका ने खुद सोशल मीडिया पर इस अफवाहों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने अपनी शादी की खबर पर लिखा कि वो जानना चाहती हैं कि आखिर वो लड़का कौन है. हंसिका ने ट्वीट किया, 'बकवास! हे भगवान वो कौन है?' इतना ही नहीं हंसिका की एक दोस्त ने जब उनसे पूछा कि उन्होंने अपनी शादी की खबर दोस्तों को क्यों नहीं दी, तो हंसिका ने लिखा, 'क्यूंकि मुझे भी अभी ही पता चला है.'

कोरोना: कोलकाता में सीरियल्स की शूटिंग शुरू, एक्टर ने बताया कैसा है अनुभव
कैसे टीवी शो के सेट हो रहे सैनीटाइज, प्रोड्यूसर रश्मि ने बताई तैयारियां
इन फिल्मों में काम कर रही हैं हंसिका
बता दें कि हंसिका मोटवानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. लॉकडाउन के समय में हंसिका मोटवानी ने सोशल मीडिया पर काफी दिलचस्प वीडियो शेयर किए हैं. उनके करियर की बात करें तो वे अपनी 50वीं फिल्म माहा पर काम कर रही थीं. इसमें उनके साथ यू आर जमील नाम के एक्टर नजर आने वाले थे. यू आर जमील की ये डेब्यू फिल्म है. कोरोना वायरस की वजह से फिल्म की शूटिंग रुकी हुई है. वहीं एक्टर STR इस फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं. कुछ समय पहले STR के साथ हंसिका के रिश्ते की खबरें भी आई थीं. इसके साथ ही हंसिका अपनी फिल्म पारनेर की रिलीज का भी इंतजार कर रही हैं.