एक्टर रणदीप हुड्डा और काजल अग्रवाल की फिल्म 'दो लफ्जों की कहानी' का पहला लुक रिलीज हो गया है. यह एक रोमांटिक फिल्म होगी. किसी फिल्म में पहली बार रणदीप और काजल साथ नजर आएंगे.
तस्वीर में रणदीप और काजल अग्रवाल एक ओपन बस में बैठे हुए हैं. दोनों ने साथ में एक छाता रखा हुआ है.लगभग 50 दिनों तक कुआलालम्पुर में फिल्म की शूटिंग करने के दौरान डायरेक्टर तिजोरी ने अच्छे-अच्छे सीन्स को कमरे में कैद किया है.
दीपक ने बताया, 'जब रणदीप और काजल इस रोमांटिक फिल्म का हिस्सा बनने को राजी हुए तब मैं बेहद खुश हुआ. जिस तरह से फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों ने अपनी केमिस्ट्री दिखाई है वो वाकई दिलचस्प है.' हालांकि फिल्म की शूटिंग अभी बाकी है.