मेगास्टार अमिताभ बच्चन की साल 1981 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सिलसिला’ को रिलीज हुए 34 साल हो गये हैं. इस फिल्म में उनके साथ जया बच्चन और रेखा दोनों एक्ट्रेस थीं. बिग बी ने इस मौके पर कहा कि उनके पास यश चोपड़ा डायरेक्टेड इस फिल्म की शूटिंग के अनुभव को बताने के लिए शब्द नहीं हैं.
उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा है ‘सिलसिला, खुद्दार के 34 साल... और इनसे जुड़ी यादें इतनी ज्यादा हैं कि बताने या लिखने के लिए बहुत ज्यादा जगह चाहिए होगी.. लेकिन ऐसा एक दिन करना ही होगा.. यहां नहीं तो कहीं और लेकिन करना ही होगा..’ रेखा के साथ अमिताभ बच्चन की यह आखिरी फिल्म थी.
चोपड़ा ने एक बार साझा किया था कि वह बच्चन के साथ परवीन बॉबी और स्मिता पाटिल को रखना चाहते थे लेकिन जब उन्होंने बच्चन से संपर्क किया तो उन्होंने दोनों भूमिकाओं के लिए जया और रेखा को चुना.
इनपुट: PTI