एक्टर फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी की खबरें पिछले कुछ समय से लाइमलाइट में हैं. पब्लिकली अपने रिलेशन का ऐलान करने के बाद से ही दोनों लोगों के अटेंशन का विषय बने हुए हैं. दोनों के रिलेशन को अब दो साल हो गए हैं. इस खूबसूरत रिलेशनशिप के दो साल पूरे होने पर फरहान ने शिबानी संग एक क्यूट फोटो शेयर की है.
फरहान ने शिबानी संग फोटो शेयर करते हुए लिखा- 730 नॉट आउट. इस तस्वीर में फरहान शिबानी के साथ काउच पर बैठे नजर आ रहे हैं. दोनों के रिलेशन की खूबसूरती उनके चेहरे पर झलक रही है. फरहान और शिबानी दोनों ही इस फोटो में बेहद खुश नजर आ रहे हैं. शिबानी ने भी इंस्टाग्राम पर इस फोटो को शेयर किया है.
बढ़ेगी पारस छाबड़ा की मुसीबत, मुझसे शादी करोगे में एंट्री लेंगी आकांक्षा पुरी!
View this post on Instagram
पिछले दिनों पहले जावेद अख्तर के बर्थडे पर फरहान और शिबानी को साथ में स्पॉट किया गया था. रेट्रो थीम पर ऑर्गेनाइज पार्टी में फरहान, अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन के लुक में नजर आए थे. वहीं शिबानी भी रेट्रो गेटअप में खूबसूरत दिखीं. पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
महाशिवरात्रि पर सलमान की गर्लफ्रेंड यूलिया ने की भोले की आराधना, Photos
ये है फरहान की अपकमिंग फिल्म
वर्क फ्रंट पर फरहान अभी राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म तूफान को लेकर बिजी हैं. इस फिल्म में फरहान ने एक बॉक्सर का रोल निभाया है. फिल्म का पोस्टर भी सामने आ चुका है. तूफान में फरहान के अलावा, मृणाल ठाकुर, परेश रावल, ईशा तलवार, रितेश सिद्धवानी, पीएस भारती और राजीव टंडन नजर आएंगे. यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.