विधानसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी में सीएम की कुर्सी को लेकर खींचतान चल रही है. दोनों पार्टियां अपने सीएम उम्मीदवार पर अड़ी हुई हैं. राजनीतिक गलियारों में ये सवाल चर्चा में है कि कौन महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनेगा? इस बीच सोशल मीडिया पर एक फैन ने एक्टर अनिल कपूर को महाराष्ट्र का सीएम बनाने का सुझाव दे डाला. जिसका अनिल कपूर ने मजेदार जवाब दिया है.
विजय गुप्ता नाम के एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा- ''महाराष्ट्र में जब तक कोई रास्ता नहीं निकलता तब तक अनिल कपूर को ही मुख्यमंत्री बना कर देख लेते हैं. पर्दे पर उनका एक दिन का कार्यकाल पूरे देश ने देखा है और सराहा है. देवेंद्र फडणवीस और आदित्य ठाकरे क्या सोच रहे हैं ??'' ये ट्वीट चंद मिनटों में वायरल हो गया. एक्टर अनिल कपूर ने भी यूजर के सुझाव पर रिएक्ट किया है.
महाराष्ट्र में जब तक कोई रास्ता नहीं निकलता तब तक @AnilKapoor को ही मुख्यमंत्री बना कर देख लेते हैं। पर्दे पर उनके एक दिन का कार्यकाल पूरे देश ने देखा है और सराहा है। @Dev_Fadnavis और @AUThackeray क्या सोच रहे हैं ?? pic.twitter.com/GSCIL9mo2R
— Vijay gupta (@vijaymau) October 30, 2019
जवाब देते हुए अनिल कपूर ने लिखा- ''मैं नायक ही ठीक हूं.'' सोशल मीडिया पर अनिल कपूर के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ हो रही है. फैंस एक्टर के शानदार जवाब की सराहना कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- पहले अनिल कपूर मना करेंगे फिर बाद में शपथ लेंगे. दूसरे यूजर ने लिखा- वैसे यह सलाह बुरी नहीं है. एक फैन ने नायक फिल्म को दोबारा बनाने की मांग की है. लिखा- मुझे नायक काफी पसंद आई, नायक 2 भी बननी चाहिए.
मैं nayak ही टीक हूँ 😎@vijaymau https://t.co/zs7OPYEvCP
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) October 31, 2019
First he will reject ,then he will take the oath
— Manish sharma (@Manish5562) October 31, 2019
वैसे यह सलाह बुरी न है।
— शशांक सिंह (@Shashan94821270) October 31, 2019
Absolutely right ye hi kr ke dekh lijiye shayad sir kuch kr dikhaye
— ABHISHEK SHARMA (@ABHISHE47121821) October 31, 2019
I love this movie...sir #nayak2 banani chahiye
— Vishal Singh (@singham_fan) October 31, 2019
ये हैं बिग बॉस के हाईएस्ट पेड सेलेब्स, 1 हफ्ते में कमाए लाखों-करोड़ों
नायक में 1 दिन के सीएम बने थे अनिल कपूर
मालूम हो, अनिल कपूर फिल्म नायक में एक दिन के मुख्यमंत्री बने थे. सीएम बनकर अनिल कपूर ने राज्य की बेहतरी के लिए पूरे जोश के साथ काम किया था. इस फिल्म का निर्देशन एस शंकर ने किया था. अनिल कपूर के अलावा रानी मुखर्जी, परेश रावल और अमरीश पुरी अहम रोल में दिखे.