scorecardresearch
 

दबंग, वॉन्टेड जैसी हिट फिल्मों के डायलॉग राइटर का निधन

सलमान की फिल्मों के डायलॉग्स और गाने लिखने वाले जलीस शेरवानी का निधन.

Advertisement
X
जलीस शेरवानी
जलीस शेरवानी

बॉलीवुड के मशहूर डायलॉग राइटर जलीस शेरवानी का बीमारी के चलते निधन हो गया है. वह पिछले 2 साल से काफी बीमार चल रहे थे.

Photos: डॉ. हाथी को आखि‍री विदाई देने पहुंचे टीवी के ये सितारे

सलमान खान की ज्यादातर फिल्मों में डायलॉग लिखने वाले शानदार कलाकार जलीस शेरवानी ने 'वॉन्टेड', 'टाइगर जिंदा है' के 'गर्व', 'तुमको ना भूल पाएंगे', 'दबंग', 'दबंग 2', और 'हैलो ब्रदर' के गाने लिखे थे.

सलमान खान की फिल्मों के अलावा जलीस शेरवानी 'प्रतिघात', 'कनवरलाल', 'संग्राम', 'एक था राजा', 'माफिया' जैसी फिल्मों के डायलॉग लिखने के लिए मशहूर हुए. 'तुमको ना भूल पाएंगे', 'हम तुम्हारे हैं सनम', जैसी फिल्मों के लिए उन्होंने कई गाने लिखे और ये गाने काफी हिट रहे.

क्या सलमान की फिल्म 'भारत' को कटरीना ने बचाया?

जलीस शेरवानी उत्तर प्रदेश मे कासगंज के रहने वाले थे और वह फिल्म राइटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुक हैं.

Advertisement

Javed Akhtar received the FWA award on behalf of the legend late Shri Sahir Ludhianvi. #isc2016 #fwaindia

A post shared by Film Writers Association (@fwaindia) on

जलीस कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, उनका पार्थिव शरीर कुछ देर में अस्पताल से उनके निवास पाटलिपुत्र, ओशिवारा, अंधेरी पश्चिम ले जाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement