दुनिया में पहले भी कई ऐसे उतार चढ़ाव देखने को मिले जब हर कोई सहम गया था, जब हर किसी की जिंदगी पर इसका असर पड़ा. इसका सबसे बड़ा उदाहरण था 2008 की आर्थिक मंदी. लेकिन उस मुश्किल दौर में भी एंटरटेंमेंट इंडस्ट्री ने अपने आप को जिंदा रखा. उस इंडस्ट्री ने अपनी रफ्तार नहीं खोई. लेकिन अब जब पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जंग लड़ रही है, ऐसे में कोई भी सेक्टर ऐसा नहीं है जिसने इस पर प्रभाव नहीं डाला हो. बॉलीवुड और हॉलीवुड इंडसट्री भी इसके चपेटे में आ गई हैं. ना फिल्में रिलीज हो पा रही हैं और ना ही शूटिंग देखने को मिल रही है. ऐसे में हॉलीवुड ने कई साल पुरानी परंपरा को अब तोड़ दिया है.
हॉलीवुड ने तोड़ा सालों पुराना नियम
अब क्योंकि कोरोना के चलते सब जगह सिनेमा हॉल बंद हैं और लोग घर पर बैठने को मजबूर, ऐसे में हॉलीवुड में अब नया चलन शुरू हो गया है. पहली बार बड़ी-बड़ी फिल्मों को समय से पहले ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाया जा रहा है. जिन फिल्मों को पहले रिलीज के 90 दिनों के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाने की अनुमति दी जाती थी, अब इस में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. अब फिल्मों को थिएटर के साथ ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज किया जा रहा है. कोरोना के चलते कई फिल्मों के साथ ऐसा होता दिख रहा है-
Trolls World Tour
एनिमेटेड फिल्म Trolls World Tour को पहले इसी साल अप्रेल 10 को सिनेमा घरों में रिलीज करने की तैयारी थी. लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते फिल्म को अब थिएटर में रिलीज ही नहीं किया जाएगा. इसकी जगह फिल्म को अब VOD प्लेटफॉम पर सीधे रिलीज करने की तैयारी है. मामूली रेंट देकर दर्शक इस फिल्म का घर पर लुत्फ उठा सकते हैं.
The Call of the Wild
The Call of the Wild हॉलीवुड की बिग बजट फिल्मों में शुमार है लेकिन कोरोना के चलते डिजनी स्टूडियो ने पहली बार बड़ा फैसला लिया है. अमेरिका में इस फिल्म को 21 फरवरी को रिलीज किया गया था. लेकिन कोरोना के चलते फिल्म के बिजनेस पर असर पड़ा. इसे देखते हुए अब फिल्म 27 मार्च को ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करवा दी गई है. ऐसा कर 90 दिनों वाले नियम को तोड़ दिया गया है.
Bloodshot
विन डीजल की फिल्म Bloodshot कोरोना के बीच हॉलीवुड द्वारा रिलीज की गई आखिरी फिल्म थी. फिल्म को उम्मीद से काफी पहले ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज कर दिया गया. Bloodshot ने दो हफ्तों से भी कम समय में अपनी डिजिटल रिलीज देख ली. एक तरफ घर बैठे लोगों के लिए तो ये किसी तोहफे से कम नहीं था लेकिन फिल्म से जुड़े लोगों के लिए ये बहुत बड़ा फैसला था.
अब कोरोना के चलते हॉलीवुड में जो चलन चल पड़ा है, ऐसी उम्मीद है कि ऐसा ही कुछ हिंदुस्तान में भी देखने को मिल सकता है. कोरोना की वजह देश में भी सिनेमा हॉल बंद है और ये कब खुलेंगे इसका अंदाजा किसी को नहीं. ऐसे में कब तक फिल्म डायरेक्टर अपने प्रोजेक्ट को रोक कर रखेंगे. हो सकता है पहली बार थिएटर की जगह फिल्ममेकर्स भी डिजिटल प्लेटफॉर्म को ज्यादा तरजीह देना शुरू कर दे. अगर भारत में ये लॉकडाउन लंबा खिचता है और सिनेमा हॉल बंद रहते हैं, ऐसी परिस्थितियों में सूर्यवंशी, 83 जैसी बड़ी फिल्मे बड़े पर्दे की जगह आपके टीवी पर रिलीज की जा सकती है.