scorecardresearch
 

ईशान खट्टर की पहली फिल्म के दो साल पूरे, एक्टर ने शेयर किया वीडियो

ईशान खट्टर की पहली फिल्म बियोंड द क्लाउड्स थी. भारत में फिल्म आज से दो साल पहले 20 अप्रैल को रिलीज हुई थी. ईशान ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म की एक क्लिप शेयर की है.

Advertisement
X
ईशान खट्टर
ईशान खट्टर

कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है. ऐसे में स्टार्स भी घर में बंद हो गए हैं. स्टार्स अपने साथ फैन्स से भी घर में रहने की अपील कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर का भी कुछ ऐसा ही हाल है. ईशान की पहली फिल्म को रिलीज हुए दो साल हो गए हैं.

ईशान की पहली फिल्म निर्देशक माजिद मजिदी की Beyond The Clouds थी. भारत में फिल्म आज ही के दिन 20 अप्रैल को दो साल पहले रिलीज हुई थी. ईशान ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म की एक क्लिप शेयर की है. उन्होंने लिखा, '2 साल! कैसे समय बीत जाता है.. स्पेशल दिन, स्पेशल लोग... इन सब के लिए आज शुक्रिया.'

View this post on Instagram

2 years! Gosh, how time flies.. (who thought I’d be saying that while in quarantine 😝) Special day, special people, special memories.. saying many thanks today for it all. Love and gratitude. Thank you all for waiting, sending lots more your way.. but for now celebrating #2yearsofbeyondtheclouds ✨ #majidimajidi P.S: streaming on @Netflix and @ZEE5 for all those asking 👈🏼

Advertisement

A post shared by Ishaan (@ishaankhatter) on

ईशान खट्टर की एक्टिंग को भी फिल्म में काफी पसंद किया गया था. फिल्म की कहानी के हिसाब से ईशान ने अपने आपको ढाल लिया था. ईरानी फिल्म डायरेक्टर माजिद मजिदी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. फिल्म की कहानी भाई और बहन के इर्द-गिर्द घूमती है. हालांकि फिल्म ने ईशान के करियर में कुछ खास कमाल नहीं किया.

View this post on Instagram

Stay home 🚷

A post shared by Ishaan (@ishaankhatter) on

दुनिया को 'टॉम एंड जेरी' देने वाले जीन डिच का 95 की उम्र में निधन

श्रद्धा कपूर के दांतों का खुला राज, एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर बताया सच

इसके बाद ईशान ने 2018 में फिल्म धड़क से बॉलीवुड डेब्यू किया था. अभी वे फिल्म खाली पीली में अनन्या पांडे के साथ काम कर रहे हैं. फिल्म में ईशान ने कैब ड्राइवर का किरदार निभाया है. फैन्स अनन्या और ईशान की जोड़ी को साथ देखना चाहते हैं. हालांकि अभी फिल्म की रिलीज के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

Advertisement
Advertisement