scorecardresearch
 

BB 13: देवोलीना की एंट्री का शिल्पा शिंदे से है खास कनेक्शन, सलमान को देंगी ये गिफ्ट

बिग बॉस का नया सीजन 29 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. शो के प्रीमियर से पहले ही शो से जुड़े कई खुलासे हो चुके हैं. शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर काफी चर्चा हो रही है. बिग बॉस के सभी फैन्स शो के लेकर काफी एक्साइटेड हैं. बिग बॉस के घर में जाने के लिए टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम कंफर्म हो चुका है.

Advertisement
X
देवोलीना भट्टाचार्जी, शिल्पा शिंदे
देवोलीना भट्टाचार्जी, शिल्पा शिंदे

बिग बॉस का नया सीजन 29 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. शो के प्रीमियर से पहले ही शो से जुड़े कई खुलासे हो चुके हैं. शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर काफी चर्चा हो रही है. बिग बॉस के सभी फैन्स शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. बिग बॉस के घर में जाने के लिए टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम कंफर्म हो चुका है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिछले साल बिग बॉस की कंटेस्टेंट रहीं शिल्पा शिंदे और इस साल घर में एंट्री करने जा रहीं देवोलीना के बीच एक खास कनेक्शन है. दरअसल, शिल्पा शिंदे की तरह देवोलीना भी बिग बॉस के घर में किसी धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस के साथ नहीं, बल्कि वो अपने शो साथ निभाना साथिया के फेमस कैरेक्टर गोपी बहू के लुक में शो में एंट्री करेंगी.

Advertisement

View this post on Instagram

💖💖.... Styling: @styleitupbyaashna Outfit: @auraapretcouture Jewellery: @shinecloset3112 Lashes: @reneebyaashka HMUA: @talesofshadows HMUA assisted by: @blush_n_fringes Photography: @picturesbyronak Photography assistant: @darshan_shah1706

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on

बता दें कि पिछले साल बिग बॉस सीजन 12 में शिल्पा शिंदे ने भी अपने फेमस कैरेक्टर अंगूरी भाभी के कैरेक्टर में ही शो में धमाकेदार एंट्री की थी. इस बार शिल्पा की तरह देवोलीना भट्टाचार्जी शो में एंट्री करती दिखेंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने इंट्रोडक्शन के बाद देवोलीना कान्हा जी की मूर्ती सलमान खान को गिफ्ट करेंगी.

बता दें कि शो ने देवोलीना भट्टाचार्जी का जो प्रोमो रिलीज किया था, उसमें भी वो अपने गोपी बहू के किरदार में ही नजर आईं. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि शो में भी देवोलीना अपनी संस्कारी बहू के कैरेक्टर के रूप में नजर आएंगी या फिर ऑडियंस को उनका ग्लैमरस अंदाज देखने को मिलेगा.

Advertisement
Advertisement