फिल्म 'सत्यमेव जयते' के गाने दिलबर पर शूट हुआ भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का सेल्फी वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में अक्षरा द्वारा दिए गए एक्सप्रेशन्स को खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म सत्यमेव जयते में यह गाना एक्ट्रेस नोरा फतेही पर फिल्माया गया है जिसमें उन्होंने बेहतरीन बेली डांस मूव्स किए हैं. वास्तविक वीडियो को अब तक 15 करोड़ से ज्यादा बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है.
ऑरिजनल दिलबर सॉन्ग साल 1999 में आई फिल्म 'सिर्फ तुम' में आया था जिसे सुष्मिता सेन और संजय कपूर पर फिल्माया गया था. इस गाने को जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते के लिए रीमेक किया गया. सत्यमेव जयते इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें जॉन के अलावा मनोज बाजपेई और अमृता खानविलकर अहम भूमिका में हैं.
बात करें अक्षरा सिंह के वीडियो की तो यह वीडियो अब तक तकरीबन 40 हजार लोगों ने लाइक किया है और इसे खूब शेयर किया जा रहा है. मालूम हो कि अक्षरा इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं और उन्हें 2 लाख 53 हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. अक्षरा ने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे पर डेली सोप्स से की थी. इसके बाद उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. अक्षरा इस वक्त भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसेज में से हैं और खबर है कि उन्हें बिग बॉस सीजन 12 के लिए भी अप्रोच किया गया है.