scorecardresearch
 

जोधा अकबर फेम एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म, शेयर की बच्चे की फोटो

टीवी एक्ट्रेस जूही असलम के घर किलकारियां गूंजी हैं. उनके घर में खुशियों ने दस्तक दी है. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. जूही के बेटे का जन्म 19 अगस्त को हुआ था. जूही ने बेटे की फर्स्ट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ये जानकारी दी.

Advertisement
X
जूही असलम
जूही असलम

टीवी एक्ट्रेस जूही असलम के घर किलकारियां गूंजी हैं. उनके घर में खुशियों ने दस्तक दी है. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. जूही के बेटे का जन्म 19 अगस्त को हुआ था. जूही ने बेटे की फर्स्ट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ये जानकारी दी.

तस्वीर में जूही के पति करीम बेटे के पैरों पर किस करते हुए दिख रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए जूही ने लिखा- 'हर पापा को ये याद रखना चाहिए कि एक दिन उनका बेटा उनके एग्जांपल को फॉलो करता है कि ना कि एडवाइस को.'

एक्ट्रेस ने अपने बेटे का नाम मोहम्मद रहीम रखा है. बेटे के जन्म से जूही और उनके पति बेहद खुश है. बता दें कि जूही और करीम 9 अक्टूबर 2018 को शादी के बंधन में बधें थे. दोनों की शादी प्राइवेट सेरेमनी में सम्पन्न हुई थी.

Advertisement

View this post on Instagram

Every Father Should Remember That One Day His Son Will Follow His Example Instead Of Advice....😍😍

A post shared by juhi (@khanjuhi786) on

प्रोफेशनल फ्रंट पर जूही कई फेमस टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. जूही जोधा अकबर, कुबूल है, इस प्यार को क्या नाम दूं, वॉरियर हाई, बढ़ो बहू जैसे शोज में दिखी हैं. एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा फेम शो बाबा ऐसो वर ढूंढो से मिली था. इस शो में वो विक्रांत मैसी के अपोजिट रोल में थी. जूही ने साल 2010 में इस शो से टीवी जगत में एंट्री की थी. इस सीरियल में जूही ने भारती नाम की लड़की का रोल निभाया था. जूही ने भारती का जो रोल निभाया था वो ऐसी लड़की थी जिसकी हाईट कम है.

असल जिंदगी में भी जूही की हाईट कम है. जूही की हाईट 3.5 फुट है. जूही की एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है.

Advertisement
Advertisement