आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप इंडस्ट्री के सबसे मजेदार कपल्स में से हैं. हाल ही में दोनों ने टिक टॉक के Who Is More Likely To चैलेंज को लिया और अब इसकी वीडियो भी सामने आ चुकी है. इस वीडियो पर आ रहे रेस्पोंस को देखने के बाद कहना गलत नहीं होगा कि आयुष्मान और ताहिरा ने इंटरनेट का दिल जीत लिया है.
आयुष्मान-ताहिरा का फनी अंदाज
इस वीडियो में आयुष्मान और ताहिरा ने कई सारे मजेदार सवाल पूछे हैं. दोनों इन सवालों का बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ जवाब दे रहे हैं. दोनों को हर सवाल पर इशारा करके बताना है कि कौन वो चीज करता है. वीडियो में सवाल पूछा जाता है कि कौन सबसे ज्यादा एडवेंचरस है तो दोनों ताहिरा की तरफ इशारा करते हैं. किसने दूसरे को प्रोपोज किया था तो दोनों आयुष्मान की तरफ इशारा करते हैं. दोनों में से कौन हमेशा सही होता है तो आयुष्मान और ताहिरा दोनों ने अपनी-अपनी ओर इशारा किया.
इस वीडियो को शेयर करते हुए आयुष्मान खुराना ने लिखा, 'हमेशा सही कौन होता है? हम इस सवालों को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं.' इस वीडियो पर दुनियाभर के कमेंट आ रहे हैं. इसके साथ ही बॉलीवुड के सेलेब्स भी अपना रिएक्शन इसपर दे रहे हैं.
View this post on Instagram
We are pretty confident about these questions 🤓❤️ @tahirakashyap
आयुष्मान खुराना कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में कुछ ना कुछ क्रिएटिव करने में लगे हुए हैं. हाल ही में उन्होंने नेटफ्लिक्स की सीरीज मनी हेइस्ट से बेला चाओ गाना गाया था. इसके अलावा वो कविताएं लिख रहे हैं और जागरूकता भरे वीडियो भी शेयर कर रहे हैं.
पत्रकार बनना चाहती थीं बधाई हो फेम सुरेखा सीकरी, इस इत्तेफाक ने बनाया एक्ट्रेस
विद्या बालन ने सिखाया ब्लाउज पीस और रबर बैंड से मास्क बनाना, देखें वीडियो
बता दें कि आयुष्मान और ताहिरा ने साल 2008 के नवम्बर में शादी की थी. उन्होंने 2012 में बेटे विराजवीर और 2014 में बेटी वरुष्का का स्वागत किया. ये जोड़ी बॉलीवुड के पॉवर कपल्स में आती है. जहां आयुष्मान एक्टर हैं तो वहीं ताहिरा कश्यप एक डायरेक्टर हैं.