बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी दोस्तों पर बनी फिल्मों का जिक्र होता है तो सबसे पहले दिल चाहते है का नाम जेहन में आता है. तीन मस्तीखोर दोस्तों की कहानी जो वक्त के साथ जुदा होते हैं फिर मिलते हैं सुख-दुख बांटते हैं और साथ में मस्ती करते हैं. साल 2001 में फिल्म रिलीज हुई थी मगर आज भी उतने ही चाव से देखी जाती है. फिल्म के 18 साल पूरे होने पर कई सारे प्रशंसकों ने फिल्म के सीक्वल के बनने की फरमाइश की. यही नहीं फिल्म के सीक्वल को लेकर #WeWantDCH2 भी खूब वायरल हो रहा है. मगर फिलहाल ऐसा कुछ भी होते नजर नहीं आ रहा.
फिल्म के निर्देशक फरहान अख्तर ने ये क्लियर कर दिया है कि फिल्म का सीक्वल बनाने के बारे में वे नहीं सोच रहे हैं. उन्होंने पीटीआई को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि- मैं फिलहाल फिल्म को आगे ले जाने के बारे में नहीं सोच रहा हूं. मुझे ऐसा लगता है कि किसी भी फिल्म को बनाने का एक मूड, एक एनर्जी लेवल और समय होता है. ऐसा तब हुआ था जब मैं उस फेज में था.
View this post on Instagram
फिल्म जब रिलीज हुई थी तो इसकी कहानी और गानों को खूब पसंद किया गया था. फिल्म के लिए उदित नारायण को बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का नेशनल अवॉर्ड मिला था. फिल्म में फिमेल लीड एक्ट्रेस के रोल में प्रिति जिंटा, डिंपल कपाड़िया और सोनाली कुलकर्णी थीं. इस फिल्म के अलावा अगर दोस्ती पर बनीं किसी फिल्म को सबसे ज्यादा तवज्जो मिली है तो वो है साल 2011 में आई फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा. इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया था.