scorecardresearch
 

दिलीप कुमार की नातिन साउथ के इस एक्टर से करने जा रही हैं शादी

Dilip Kumar and Saira Banus grand-niece Sayeesha  दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन सायशा सहगल साउथ के एक्टर आर्या संग शादी करने जा रही हैं.

Advertisement
X
सायशा सहगल
सायशा सहगल

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन सायशा सहगल शादी करने जा रही हैं. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों 10 मार्च, 2019 को शादी करेंगे. दोनों की शादी हैदराबाद में होगी. डेक्कन क्रोनिकल ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि दोनों जल्द शादी करने जा रहे हैं. फिल्म गजिनीकांत की शूटिंग के दौरान दोनों कलाकारों के बीच प्यार पनपा था. ये फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच Kaappan फिल्म के दौरान नजदीकियां और बढ़ती गईं.

Kaappan फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों साथ में काफी वक्त बिताते थे. आउटडोर शूट के वक्त दोनों साथ घूमते हुए नजर आए थे. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की बॉन्डिंग काफी बढ़िया हो गई और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. शादी को लेकर कयास लगने तब से शुरू हो गए जबसे सायशा की मां शानीन बानो ने शूट के वक्त आर्या से घुलती-मिलती नजर आई थीं. तभी से दोनों के शादी की चर्चा जोरों पर चल रही है. बता दें कि दोनों कलाकारों की जोड़ी मशहूर है.

Advertisement

View this post on Instagram

Vanity van diaries! #shooting#kaappan#cold#freezing#instadaily#selfie#readysteadygo#instaphoto

A post shared by Sayyeshaa (@sayyeshaa) on

View this post on Instagram

Happy birthday to the purest soul @aryaoffl 😇🎂 Wishing you the world’s happiness, love and success! Have the best year! 🤗🤗💃 #happybirthday#instadaily#instapicture#funtimes

A post shared by Sayyeshaa (@sayyeshaa) on

View this post on Instagram

❤️ @p.c.chandrajewellers #shootdiaries#betweenshots#love#funtimes#memories#tbt#instagood#instadaily#indian#girl#jewellery

A post shared by Sayyeshaa (@sayyeshaa) on

फिल्मों की बात करें तो पिछले साल आर्या की दो फिल्में रिलीज हुई थीं. उनकी फिल्म राजारथा और गजिनीकांथ रिलीज हुई थी. साल 2019 में उनकी चार फिल्में रिलीज हो रही हैं. इनमें संथाना देवान, कापान्न, 3 देव और मागामुनी जैसी फिल्में रिलीज होंगी. सायशा की बात करें तो गजिनीकांत के अलावा उनकी फिल्म जुंगा रिलीज हुई थी. फिल्म कप्पान में दोनों पति-पत्नी का रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे. बता दें कि साल 2016 में अजय देवगन की फिल्म शिवाय से सायशा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.

दिलीप कुमार की बात करें तो पिछले साल उनके तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. हालांकि उन्होंने बाद में रिकवरी भी कर ली थी. दिलीप साहेब 96 साल के हो चुके हैं. उनकी देखभाल पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सायरा बानो करती हैं. बॉलीवुड के बड़े सेलिब्रिटीज दिलीप साहब को अपना आदर्श मानते हैं और दिलीप साहब का हालचाल लेने घर आते रहते हैं.

Advertisement
Advertisement