scorecardresearch
 

दिलीप कुमार-सायरा बानो ने बिल्डर को भेजा 200 करोड़ की मानहानि का नोटिस

Dilip Kumar और उनकी पत्नी सायरा बानो ने बांद्रा इलाके में स्थित अपने बंगले पर झूठा दावा करने पर बिल्डर समीर भोजवानी को मानहानि का नोटिस भेजा है. उन्होंने 200 करोड़ रुपये हर्जाना के रूप में मांग की.

Advertisement
X
दिलीप कुमार
दिलीप कुमार

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो ने बिल्डर समीर भोजवानी के खिलाफ 200 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा है. सायरा का आरोप है कि भोजवानी उनके बंगले पर मालिकाना हक का झूठा दावा कर रहा है और लोगों के बीच उनकी छवि खराब करना चाहता है. बता दें कि दिलीप कुमार का बंगला बांद्रा के पॉश इलाके पाली हिल इलाके में स्थित है.

नोटिस में लिखा, 'दिलीप कुमर और उनकी पत्नी सायरा बानो को मेंटली और फिजिकली टॉर्चर करने के लिए भोजवानी 200 करोड़ की क्षतिपूर्ति दें. बता दें कि ये नोटिस 21 दिसंबर 2018 को भोजवानी के पब्लिक नोटिस का जवाब है, जिसमें बिल्डर ने खुद को 250 करोड़ के बंगले का कानूनन मालिक बताया था.'

सायरा ने पीएम मोदी से किया था मुलाकात का अनुरोध

Advertisement

दिलीप कुमार के आधिकारिक ट्वीटर एकाउंट से ये अनुरोध किया गया था. उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं सायरा बानो खान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध करती हूं. भू माफिया समीर भोजवानी जेल से छूट गया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. पद्म विभूषण से सम्मानित व्यक्ति को धमकी दी जा रही है. आपसे मुंबई में मुलाकात का निवेदन है.'

बता दें कि इससे पहले बानो भोजवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जनवरी में मुंबई पुलिस आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने दिग्गज अभिनेता के बंगले को कथित रूप से हड़पने की कोशिश के लिए बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

Advertisement
Advertisement