काफी समय से सपोर्टिंग रोल प्ले करने के बाद आखिरकार अपारशक्ति खुराना को भी लीड रोल मिल चुका है. वे नोटबुक फेम प्रनुतन बहल के साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं. प्रनुतन बहल की ये दूसरी फिल्म होगी वहीं अपारशक्ति खुराना पहली दफा किसी फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है.
रिपोर्ट्स की मानें तो वाराणसी में फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. अपारशक्ति कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. अपारशक्ति खुराना ने फिल्म का एक प्रोमो वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''शर्माएं मत.'' फिल्म के प्रोमो की बात करें तो ये एक सेक्स कॉमेडी लग रही है. फिल्म के प्रोमो में भले ही कोई भी एक्टर नहीं दिखाई दिया है मगर इस दौरान अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी को बातचीत करते सुना जा सकता है.
View this post on Instagram
दंगल फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर अपारशक्ति खुराना ने हैपी फिर भाग जाएगी, स्त्री, पति पत्नी और वो, राजमा चावल, लुका छुपी और बाला जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल प्ले किया है. इन फिल्मों में अपारशक्ति के अभिनय की तारीफ की गई है. अब जब वे एक लीड एक्टर के तौर पर नजर आने वाले हैं तो प्रशंसक इस फिल्म को लेकर ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस मौके पर उन्हें ताहिरा कश्यप, मीजान जाफरी, और अर्जुन कपूर जैसे एक्टर्स ने बधाई भी दी है. अर्जुन ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते उन्हें ऑल द बेस्ट भी कहा.
View this post on Instagram
शारिब हाशमी का भी केमियो रोल
फिल्म की कास्ट की बात करें तो अपारशक्ति खुराना और प्रनुतन बहल के अलावा फिल्म में अभिषेक बनर्जी और द फैमिली मैन फेम एक्टर शारिब हाशमी भी नजर आएंगे. शारिब ने फिल्म की कास्ट के साथ एक तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है- इस शानदार फिल्म हैलमेट का हिस्सा बनकर काफी खुश महसूस कर रहा हूं. मुझे फिल्म का हिस्सा बनकर और इतनी शानदार टीम के साथ काम कर के अच्छा महसूस हो रहा है.