बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री में उन चुनिंदा कलाकारों में हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी भावनाएं व्यक्त करते रहते हैं. अमिताभ कभी इंडस्ट्री से कुछ पुरानी रेयर फोटोज तो कभी फैमिली फोटोज अपने प्रशंसकों संग साझा करते हैं. वे अपनी बेटी श्वेता नंदा बच्चन से खास लगाव रखते हैं. हाल ही में एक्टर ने श्वेता संग एक कोलाज इमेज शेयर की है.
कोलाज में अमिताभ और श्वेता की एक पुरानी तस्वीर है और एक तस्वीर रीसेंट टाइम की है. तस्वीर के साथ अमिताभ ने कैप्शन में लिखा- कब ये ऐसे से ऐसी बन गई पता ही नहीं चला. कई दफा ऐसा देखने को मिला है कि अमिताभ श्वेता और अभिषेक बच्चन की किसी पुरानी याद को अपने प्रियजनों संग बांटते नजर आते हैं. श्वेता भी अपने पिता की उतनी ही रिस्पेक्ट करती हैं. वे उनसे मिलने आती रहती हैं. अमिताभ के पिछले जन्मदिन पर भी श्वेता नजर आई थीं. वे घर के बाहर जुटे प्रशंसकों का अभिनंदन करने अमिताभ के साथ बाहर आई थीं.
View this post on Instagram
... kab ye aise se aisi ban gayi pata hi nahin chala 💕 love you Mama
जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे अमर सिंह, बच्चन परिवार पर टिप्पणी को लेकर जताया खेद
Pran 100th Birth Anniversary: अमिताभ बच्चन ने प्राण की याद में किया ट्वीट, लिखा इमोशनल मैसेज
बिग बी की बात करें तो एक्टर लगातार फिल्मों में सक्रिय हैं. आज इंडस्ट्री में अक्षय कुमार भले ही सबसे ज्यादा फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं मगर इस फहरिश्त में अमिताभ बच्चन भी पीछे नहीं हैं. वे भी साल में कई सारी फिल्में करते हैं. इसके अलावा वे टेलिवीजन और विज्ञापन की दुनिया में भी काफी सक्रिय हैं.
फिल्मों की है भरमार
फिल्मों की बात करें तो एक्टर के पास इस समय कई सारी फिल्में हैं. वे आयुष्मान खुराना संग गुलाबो सिताबो में नजर आएंगे. उनके पास झुंड और चेहरे जैसी फिल्में भी हैं. इसके अलावा वे अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में भी अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे.