scorecardresearch
 

जॉनी डेप को पूर्व पत्नी ने घरेलू हिंसा में फंसाया? वायरल ऑडियो से उठे सवाल

ऑडियो क्लिप के मुताबिक, एम्बर ने माना है कि वे जॉनी को मारा करती थीं. एम्बर ने इस बात का खुलासा 2015 में उनके फोन पर रिकॉर्ड की गई एक ऑडियो टेप में किया है. इस टेप को दोनों की दो घंटे चले थेरेपी सेशन के दौरान रिकॉर्ड किया गया था.

Advertisement
X
जॉनी डेप
जॉनी डेप

हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप और उनकी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के रास्ते भले ही जुदा हो गए हों लेकिन इनके बीच की लड़ाई अभी भी जारी है. इन दोनों का तलाक किसी स्कैंडल से कम नहीं था और अब इसमें नए खुलासे हुए हैं. ये बात साल 2016 की है जब एम्बर ने जॉनी पर उनकी 18 महीनों तक चली शादी में मारपीट करने का आरोप लगते हुए तलाक की अपील की थी.

एम्बर हर्ड ने जॉनी को मारा?

अब डेली मेल के हाथ एक ऑडियो टेप लगा है, जिसमें एम्बर हर्ड और जॉनी डेप के रिश्ते के बारे में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. ऑडियो क्लिप के मुताबिक, एम्बर ने माना है कि वे जॉनी को मारा करती थीं. एम्बर ने इस बात का खुलासा 2015 में उनके फोन पर रिकॉर्ड किए गए एक ऑडियो टेप में किया है. इस टेप को दोनों की दो घंटे चले थेरेपी सेशन के दौरान रिकॉर्ड किया गया था.

Advertisement

इस ऑडियो क्लिप में आप जॉनी और एम्बर को बात करते सुन सकते हैं. इसमें एम्बर जॉनी से कह रही हैं, 'मुझे माफ कर दो कि मैंने तुम्हें ठीक से चेहरे पर थप्पड़ नहीं मारा, लेकिन मैं तुम्हें मार रही थी. मैं तुम्हें पंच नहीं कर रही थी. मुझे नहीं पता कि मेरा हाथ कहां जा रहा था, लेकिन तुम ठीक हो. मैंने तुम्हें नुकसान नहीं पहुंचाया, मैंने पंच नहीं किया, मैं तुम्हें मार रही थी.'

डेली मेल की इस खबर के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर लोग जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के बारे में बात कर रहे हैं. ट्विटर पर #JusticeForJohnnyDeep ट्रेंड कर रहा है, जिसके जरिए लोग जॉनी को दया दिखा रहे हैं और एम्बर को खरी-खोटी सुना रहे हैं.

पलट गया पूरा मामला

डेली मेल के मुताबिक ये क्लिप उन्हें एक सूत्र से मिली है और ऐसी अन्य क्लिप भी हो सकती हैं, जिनमें जॉनी और एम्बर के रिश्ते के बारे में अन्य खुलासे हुए हों. इस ऑडियो क्लिप में जॉनी, एम्बर से मिन्नत कर रहे हैं कि वो और ज्यादा मारपीट नहीं सह सकते. जॉनी ने बताया कि कैसे वे लड़ाई-झगड़े से तंग आकर घर छोड़ गए थे.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैं कल रात चला गया था. क्योंकि मैं हम दोनों के बीच की ये मारपीट नहीं सहन कर सकता. क्योंकि अगर हमने सबकुछ ऐसा ही रखा तो चीजें और खराब हो जाएंगी. मैंने तुम्हें पहले भी कहा है. मुझे डर लगता है कि हम किसी क्राइम सीन जैसे बन गए हैं.' इसपर एम्बर कहती हैं, 'मैं वादा करती हूं कि मैं अब कभी मारपीट नहीं करूंगी. हे भगवान मैं सही में गुस्से में सबकुछ भूलकर आपा खो देती हूं.'

इसके अलावा इस ऑडियो क्लिप में हिंट दिया गया है कि एम्बर ने जॉनी पर ऑस्ट्रेलिया में शराब की बोतलें फेंकी थीं, जिसकी वजह से जॉनी की उंगली भी कट गई थी. हालांकि जॉनी ने कभी अपनी चोट के बारे में बात नहीं की थी. इतना ही एम्बर ने ऑडियो क्लिप में ये भी माना कि उन्होंने जॉनी पर बर्तन फेंके थे, जिससे उन्हें चोट लगी.

बता दें कि एम्बर हर्ड ने साल 2016 में जॉनी डेप पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाते हुए तलाक की अपील की थी. इसके बाद साल 2018 में एम्बर हर्ड ने वॉशिंगटन पोस्ट के लिए एक आर्टिकल लिखा था, जिसमें उन्होंने बिना जॉनी डेप का नाम लिए अपने साथ हुई घरेलू हिंसा के बारे में बात की थी. एम्बर ने लिखा था, 'मैं घरेलू हिंसा के खिलाफ प्रतिनिधित्व करके पब्लिक फिगर बनी हूं. मैंने सभी महिलाओं की इस मामले में उठाई गई आवाज को सुना है.'

Advertisement

जॉनी ने किए दावे

इसके बाद जॉनी डेप ने एम्बर हर्ड के खिलाफ 50 मिलियन डॉलर का मानहानि का केस किया था. केस में जॉनी ने दावा किया था कि उनपर लगे इल्जाम झूठे हैं. इन इल्जामों की वजह से जॉनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है और उनसे उनका सबसे बड़ा और बढ़िया प्रोजेक्ट फिल्म पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन का रोल कैप्टन जैक स्पैरो छीन लिया गया.

उन्होंने ये इल्जाम भी लगाया कि एम्बर हर्ड ने अपने करियर को फायदा पाने और पब्लिसिटी के लिए उनकी इमेज दुनिया के सामने खराब की है. उन्होंने ये दावा भी किया कि एम्बर इस मामले में पीड़िता नहीं बल्कि आरोपी हैं. उन्होंने बताया कि कैसे एम्बर हर्ड ने उन्हें मारा-पीटा है. उनपर अलग-अलग चीजों से हमला कर उन्हें चोटिल किया है.

Advertisement
Advertisement