अक्षय खन्ना अपनी अपकमिंग फिल्म 'सेक्शन 375' की रिलीज की तैयारी में जुटे हैं. फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है. अक्षय खन्ना का मानना है कि ये दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी.
आईएएनएस की खबर के मुताबिक, अक्षय ने कहा- "ये फिल्म दर्शकों को शिक्षित करने से ज्यादा उनके बीच बहस और बातचीत को बढ़ावा देगी. जिसकी आवश्यकता भी है." सेक्शन 375 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय खन्ना ने ये कहा. इस दौरान ऋचा चड्ढा, राहुल भट्ट, मीरा चोपड़ा, निर्देशक अजय बहल और निर्माता कुमार मंगत पाठक भी नजर आए.
फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. मूवी का टीजर भी काफी प्रोमेसिंग था. फिल्म में जबरदस्त कोर्टरूम ड्रामा और देश समाज के कड़वे सच की एक झलक देखने को मिलेगी.
क्या है ट्रेलर में?What a trailer! The trailer of #Section375 actually gave me goosebumps @RichaChadha! Brilliant intensity by you & #AkshayeKhanna! Eagerly waiting for this 1!https://t.co/oGzmUTI6M3#SidK @KumarMangat @AbhishekPathakk @TSeries @MeerraChopra @RahulBhatActor @PanoramaMovies pic.twitter.com/G28i95Dnkq
— Siddharth Kannan (@sidkannan) August 13, 2019
बता दें कि 'सेक्शन 375' भारतीय दंड संहिता के अनुच्छेद 375 कानून पर आधारित फिल्म है. फिल्म में ऋचा चड्ढा एक सरकारी वकील का किरदार निभा रही हैं जो अपनी मुवक्किल को इंसाफ दिलाने के लिए संघर्ष करती हैं, उनकी मुवक्किल एक फिल्म निर्माता (राहुल भट्ट) पर दुष्कर्म का आरोप लगाती है. वहीं आरोपी का केस अक्षय देख रहे हैं, जो अपने मुवक्किल को अनुच्छेद 375 के झूठे आरोप से बचाने की कोशिश करते हैं.
फिल्म को को डायरेक्टर अजय बहल ने डायरेक्ट किया है. पैनोरमा स्टूडियोज और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत फिल्म को भूषण कुमार, कृष्णा कुमार और अभिषेक पाठक ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 13 सितंबर को रिलीज होगी.