बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार साल में सबसे ज्यादा फिल्म करने के लिए जाने जाते हैं. हाउसफुल 4 के बाद अब उनकी फिल्म गुड न्यूज भी जल्द सिनेमाघरों में आने वाली है. लेकिन उनके रोल से ज्यादा उनके कपड़ों की चर्चा हो रही है. दरअसल, गुड न्यूज और हाउसफुल 4 में एक ही कपड़े रिपीट करने के लिए यूजर्स ने अक्षय को ट्रोल किया है.
अक्षय के फैन पेज पर यूजर्स ने हाउसफुल 4 और गुड न्यूज से अक्षय के स्टिल्स शेयर किए हैं. इनमें अक्षय एक ही कपड़े और एक ही तरह के हेयरस्टाइल में नजर आ रहे हैं. मजेदार बात ये है कि दोनों ही फोटोज दो अलग-अलग फिल्मों की है. एक फोटो अक्षय की अपकमिंग फिल्म गुड न्यूज की तो दूसरी फोटो हाउसफुल 4 की है. इस क्लोथ रिपिटेशन को लेकर यूजर्स ने अक्षय की मूवी बजट का मजाक उड़ाया है.
View this post on Instagram
यूजर्स ने ऐसे किया ट्रोल
कुछ यूजर्स ने कहा कि अक्षय के पास इतने पैसे नहीं हैं क्या कि वह कपड़े बदल सके या फिर एक नया हेयर स्टाइल बना ले. यूजर ने कहा कि अक्षय अपना टाइम बचाना चाहते थे और इसलिए दोनों फिल्मों की शूटिंग के दौरान वे एक ही गेटअप में दोनों सेट पर पहुंच गए. एक यूजर ने लिखा, 'एक का डबल करता है'. वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'जोर-जोर से चिल्लाके सबको स्कीम बता दे'.


वर्क फ्रंट की बात करें तो गुड न्यूज के अलावा अक्षय की सूर्यवंशी, लक्ष्मी बॉम्ब और पृथ्वीराज लाइन में हैं. इनके अलावा अक्षय ने अपनी फिल्म बेल बॉटम का भी लुक जारी किया था. गुड न्यूज 27 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लोगों को इस फिल्म से भी उम्मीदें हैं. इसमें अक्षय, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं.