अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं क्योंकि वे हर साल औसतन चार फिल्में करते हैं लेकिन इसके साथ ही साथ वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ पर्सनल लाइफ से जुड़े पोस्ट्स करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपनी मां के साथ समय बिताते नजर आए.
अक्षय ने बताया कि वे अपनी मां को उनके बर्थ डे के मौके पर सिंगापुर के कसीनो ले गए. उन्होंने ये भी कहा कि कसीनो उनकी मां के लिए पूरी दुनिया में सबसे फेवरेट जगह है. इस वीडियो के पोस्ट करने के बाद फैंस अक्षय कुमार की काफी तारीफ भी कर रहे थे.
अक्षय ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- उस काम को ज्यादा करो जिसे करने में आपको अच्छा लगता है और मेरी बर्थ डे गर्ल ने भी ऐसा ही किया. मैंने अपना पिछला हफ्ता सिंगापुर में बिताया और अपनी मां को उनकी सबसे पसंदीदा जगह लेकर गया यानि कसीनो. वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय की मां व्हीलचेयर पर हैं और अक्षय उन्हें कसीनो ले जा रहे हैं.
View this post on Instagram
बैक टू बैक हिट फिल्में दे रहे हैं अक्षय कुमार
बता दें कि अक्षय के लिए साल 2019 ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है. उनकी इस साल चार फिल्में रिलीज हुई थीं और ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी हासिल करने में कामयाब रही हैं. कुछ ही समय पहले उनकी मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म गुड न्यूज ने भी 200 करोड़ की कमाई पूरी की थी. साल 2019 में उनकी मिशन मंगल, केसरी, गुड न्यूज और हाउसफुल 4 जैसी फिल्में रिलीज हुई थी.
इन फिल्मों में उन्होंने कियारा आडवाणी, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ, कृति सेनन, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, विद्या बालन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े जैसे सितारों के साथ काम किया था. साल 2020 में भी उनकी 4 फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. इनमें लक्ष्मी बॉम्ब, सूर्यवंशी, पृथ्वीराज और बच्चन पांडे जैसी फिल्में शामिल हैं.