scorecardresearch
 

गुड न्यूज: बिपाशा बसु के इस गाने का रीमेक करेंगे अक्षय कुमार-करीना कपूर खान

एक रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर और अक्षय कुमार ने हाल ही में दिल्ली के एक क्लब में गाने की शूटिंग भी पूरी की है. ये गाना बिपासा बसु की फिल्म से लिया गया है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार और करीना कपूर खान
अक्षय कुमार और करीना कपूर खान

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और करीना कपूर एक बार फिर से साथ में पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. इससे पहले दोनों फिल्म "गब्बर इज बैक" में साथ काम करते नजर आए थे. पूरे 4 साल बाद दोनों एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन साझा करने जा रहे हैं. इस बार दोनों गुड न्यूज में काम करते नजर आएंगे.

खबर है कि फिल्म में डिनो और बिपाशा बसु का भी एक गाना होगा जिसे अक्षय-करीना रीमेक करेंगे. गुड न्यूज एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी जिसका निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय करीना के अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक करीना कपूर और अक्षय कुमार ने हाल ही में दिल्ली के एक क्लब में गाने की शूटिंग भी पूरी की है.

Advertisement

View this post on Instagram

#akshaykareena Queen 😘😍😍😍

A post shared by AKSHAY & KAREENA fan page (@akshaykareena) on

View this post on Instagram

#akshaykareena Kareena for @malabargoldanddiamonds campaign 🔥🔥🔥🔥🔥🔥

A post shared by AKSHAY & KAREENA fan page (@akshaykareena) on

सूत्रों के आधार पर मिरर ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, "यह 1999 में रिलीज हुए एक पॉप सॉन्ग, सौदा खरा खरा का रीमेक है. इस गाने को सुखबीर ने गाया था और वीडियो में बिपाशा बसु और डिनो नजर आए थे." पुराने और नए गाने में म्यूजिक और लिरिक्स के अलावा जो नई चीज होगी वो है इसका माहौल.

पुराने गाने के वीडियो में जहां शादी का माहौल दिखाया गया था और बिपाशा-डिनो शादी के बंधन में बंधते नजर आ रहे थे, वहीं गुड न्यूज के लिए रीमेक में दिल्ली के एक क्लब की मस्ती दिखाई जाएगी.

अक्षय कुमार और करीना कपूर खान अब तक कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. उन्होंने अजनबी, कमबख्त इश्क, टशन और ऐतराज जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

Advertisement
Advertisement