scorecardresearch
 

अजय ने शुरू की तानाजी की शूटिंग, पहली बार होंगे योद्धा के रोल में

अजय देवगन ने फिल्‍म तानाजी के मुहूर्त शॉट की तस्‍वीर शेयर की है. इस फिल्‍म में वे वॉरियर के रोल में हैं.

Advertisement
X
तानाजी के मुहूर्त शॉट के दौरान अजय.
तानाजी के मुहूर्त शॉट के दौरान अजय.

अजय देवगन ने अपनी अगली फिल्‍म तानाजी की शूटिंग शुरू कर दी है. उन्‍होंने इसकी जानकारी ट्विटर और इंस्टाग्राम पर दी. तानाजी के मुहूर्त शॉट की तस्‍वीर शेयर की गई है.

बता दें कि तानाजी द अनसंग वॉरियर का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं. वे जुलाई 2017 से इस पर काम कर रहे थे. अजय के साथ भूषण कुमार फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. फिल्म नवम्बर 2019 में रिलीज होगी.

ये 1670 में सिंहगढ़ युद्ध पर बेस्ड है. जिसमें तानाजी मालुसरे ने साहस के साथ लड़ाई लड़ी थी. जल्द ही अजय देवगन टोटल धमाल, चाणक्य और फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की बायोपिक में नजर आने वाले हैं.

अजय देवगन के प्रैंक पर भड़कीं काजोल, लिखा- घर में No entry

फिल्म का पूरा नाम तानाजी- द अनसंग वरियर है जिसमें अजय छत्रपति शिवाजी महाराज के सूबेदार तानाजी मालुसरे की भूमिका में नजर आएंगे. अजय ने कुछ समय पहले पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था- ''वह लड़ा अपने लोग, अपनी मिट्टी और अपने किंग छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए. भारतीय इतिहास का एक जाबांज योद्धा. सूबेदार तानाजी मालुसरे.''

Advertisement
Advertisement