scorecardresearch
 

मिस वर्ल्ड कॉन्‍टेस्‍ट से बिकिनी राउंड हटाए जाने से ऐश्वर्या खुश

पूर्व मिस इंडिया, मिस वल्‍र्ड और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ऐश्वर्या राय ने इंटरनेशनल ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट से बिकिनी राउंड हटाए जाने से खुश हैं. उन्‍होंने इस फैसले की सराहना की है.

Advertisement
X
Aishwarya Rai
Aishwarya Rai

पूर्व मिस इंडिया, मिस वल्‍र्ड और बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ऐश्वर्या राय ने इंटरनेशनल ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट से बिकिनी राउंड हटाए जाने से खुश हैं. उन्‍होंने इस फैसले की सराहना की है.

एश्‍वर्या का कहना है कि 1994 में जब उन्होंने मिस वर्ल्‍ड का खिताब जीता था, तो उनका शरीर बिकिनी पहनने के लिहाज से फिट नहीं था. मिस वर्ल्ड कॉन्‍टेस्‍ट की अध्यक्ष जूलिया मोर्ले ने दिसंबर 2014 को यह कहते हुए इस इंटरनेशनल कॉन्‍टेस्‍ट से बिकिनी राउंड हटाए जाने की घोषणा की थी कि इस राउंड से न तो महिलाओं और न ही हम में से किसी को भी कोई फायदा है.ऐश्‍वर्या ने कहा कि वह इस फैसले से बहुत खुश हैं.

हाल ही में सबसे सफल मिस वर्ल्ड के अवॉर्ड से नवाजी गईं ऐश्वर्या ने कहा, 'मैं जब मिस वर्ल्ड बनी थी, तो यकीनन 87 कंटेस्‍टेंट में मेरा शरीर बिकिनी पहनने के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ नहीं था. मैं इसे दावे के साथ कह सकती हूं. इस पर मुहर लगा सकती हूं. इसके बावजूद मैंने खिताब जीता.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'लोगों का मानना है कि यह बिकिनी राउंड एक अहम राउंड है और यह जीतने का कारण बनता है, लेकिन यह सच नहीं है.'

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement