scorecardresearch
 

संगीता बिजलानी ने पिता संग सेलिब्रेट किया बर्थडे, केक कटिंग वीडियो वायरल

संगीता बिजलानी इस वीडियो में केक काट रही हैं. एक्ट्रेस के साथ उनके पिता बैठे हुए हैं. वे बेटी के लिए हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गा रहे हैं. संगीता ने इस मोमेंट को बेहद कीमती बताया है. संगीता के इस वीडियो पर यूलिया वंतूर का भी रिएक्शन आया है.

Advertisement
X
संगीता बिजलानी
संगीता बिजलानी

एक्ट्रेस संगीता बिजलानी 9 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. कोरोना की वजह से संगीता चाहे जन्मदिन की ग्रैंड पार्टी नहीं दे सकतीं, लेकिन वे अपने पिता संग इस दिन को सेलिब्रेट कर बेहद खुश हैं. संगीता ने केक कटिंग का वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है.

संगीता बिजलानी का बर्थडे सेलिब्रेशन

संगीता इस वीडियो में केक काट रही हैं. एक्ट्रेस के साथ उनके पिता बैठे हुए हैं. वे बेटी के लिए हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गा रहे हैं. संगीता ने इस मोमेंट को बेहद कीमती बताया है. संगीता ने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- और मेरा बर्थडे सेलिब्रेशन शुरू हो गया है. मेरे स्वीट डैडी ने मेरे लिए गाना गाया. संगीता के इस वीडियो पर यूलिया वंतूर का भी रिएक्शन आया है. उन्होंने संगीता को जन्मदिन की बधाई दी है.

Advertisement

View this post on Instagram

And my Birthday celebrations begin 🎂🥳🎉💃 with my sweet Daddy singing for me...... priceless and precious moments 😍❤️😍 #birthdaycelebrations🎉 #blessedbirthday #pricelessmoments❤️ #ingratitude

A post shared by Sangeeta Bijlani (@sangeetabijlani9) on

संगीता बिजलानी ने 16 साल की उम्र में मॉडलिंग करियर शुरू किया था. इसके बाद वे कई कमर्शियल्स में दिखीं. 1980 में वे मिस इंडिया की विनर रह चुकी हैं. उन्होंने अपना बॉलीवुड करियर 1988 में आई फिल्म कातिल से शुरू किया था. वे ब्लॉकबस्टर फिल्म त्रिदेव में लीड रोल में दिखी थीं. संगीता ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. हालांकि अब वे फिल्मी दुनिया से दूर हैं.

सुशांत का गाना-अभिषेक की वेब सीरीज, 10 जुलाई को मिलेंगे कई बड़े सरप्राइज

मां के सुनाए एक शेर ने जगदीप को कभी हारने नहीं दिया, क्या थी वो सीख?

पर्सनल लाइफ की बात करें तो संगीता सलमान खान को डेट कर चुकी हैं. दोनों का अफेयर खूब चर्चा में रहा था. संगीता और सलमान शादी भी करने वाले थे. दोनों की शादी के कार्ड तक छप गए थे. लेकिन आखिरी मौके पर संगीता बिजलानी ने शादी के लिए मना कर दिया था. कहा जाता है कि संगीता को सलमान के सोमी अली संग अफेयर का पता चल गया था. इसके बाद दोनों अलग हो गए थे. बाद में संगीता ने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी की थी. हालांकि अब दोनों का तलाक हो चुका है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement