scorecardresearch
 

आ गए रवींद्रनाथ टैगोर

नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन पर विक्टोरिया ओकैंपो (अर्जेंटीना की फेमस जर्नलिस्ट और लेखिका) के प्रभाव को लेकर बन रही फिल्म 'थिंकिंग ऑफ हिम' के सेट से गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर बने विक्टर बनर्जी की तस्वीरें रिलीज हुई हैं. 

Advertisement
X
'थिंकिंग ऑफ हिम' के सेट पर रवींद्रनाथ टैगोर बने विक्टर बनर्जी
'थिंकिंग ऑफ हिम' के सेट पर रवींद्रनाथ टैगोर बने विक्टर बनर्जी

नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन पर विक्टोरिया ओकैंपो (अर्जेंटीना की फेमस जर्नलिस्ट और लेखिका) के प्रभाव को लेकर बन रही फिल्म 'थिंकिंग ऑफ हिम' के सेट से गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर बने विक्टर बनर्जी की तस्वीरें रिलीज हुई हैं. विक्टोरिया की वजह से रवींद्रनाथ के जीवन में बड़ा बदलाव आया था. यह फिल्म उसी की कहानी है.

फिल्म में विक्टर के अलावा एलियोनोरा वेक्सनर, रायमा सेन , मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल और हेक्टर बॉर्दोनी भी हैं. पाब्लो सीजर इसके डायरेक्टर हैं. फिल्म को सूरज कुमार ने प्रोड्यूस किया है.

69 वर्षीय विक्टर इस किरदार में जम रहे हैं. वैसे भी विक्टर सत्यजीत रे , श्याम बेनेगल , रोमन पोलंस्की और मृणाल सेन जैसे दिग्गज डायरेक्टरों के साथ भी काम कर चुके हैं.



Advertisement
Advertisement