scorecardresearch
 

2006 में रिलीज हुई थीं अभिषेक बच्चन की 3 फिल्में, उमराव जान है बेहद स्पेशल

बता दें कि 2006 में अभिषेक की कभी अलविदा ना कहना, उमराव जान और धूम 2 रिलीज हुई थी. अभिषेक ने बताया कि उमराव जान उनके लिए बहुत स्पेशल फिल्म थी. फिल्म उमराव जान में ऐश्वर्या राय भी लीड रोल में थीं.

Advertisement
X
ऐश्वर्या-अभिषेक
ऐश्वर्या-अभिषेक

अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव तो नहीं हैं, लेकिन अक्सर वो स्पेशल चीजें शेयर करते रहते हैं. कुछ समय से वो अपनी फिल्मों से जुड़ी चीजें शेयर कर रहे हैं. अब उन्होंने 2006 में आई फिल्मों से जुड़ी यादें शेयर कीं. अभिषेक ने साल 2006 में रिलीज हुई तीन फिल्मों को लेकर एक पोस्ट लिखा.

अभिषेक ने शेयर की यादें
बता दें कि 2006 में अभिषेक की कभी अलविदा ना कहना, उमराव जान और धूम 2 रिलीज हुई थी. अभिषेक ने बताया कि उमराव जान उनके लिए बहुत स्पेशल फिल्म थी. फिल्म उमराव जान में ऐश्वर्या राय भी लीड रोल में थीं.  
 
अभिषेक ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- '#RoadTo20, साल 2006 कभी अलिवदा ना कहना, उमराव जान, धूम 2 रिलीज हुईं. तीनों ही फिल्में मेरे दिल में स्पेशल जगह रखती हैं. कभी अलविदा ना कहना पहली फिल्म थी शाहरुख खान, करण जौहर और प्रीति जिंटा के साथ, तीसरी अमिताभ के साथ और चौथी रानी के साथ. सभी से मैंने बहुत कुछ सीखा. जेपी साहब के साथ उमराव जान मेरी तीसरी फिल्म थी और ऐश्वर्या के साथ भी. जेपी फिल्म्स मेरे लिए घर की तरह हैं. और टीम के साथ काम करना मेरे लिए हॉलिडे की तरह है. उमराव जान की बात करें तो वो फिल्म मेरे लिए बहुत स्पेशल थी क्योंकि...आप जानते हैं क्यों.'

Advertisement


सोनू निगम ने बिना नाम लिए उठाए सलमान खान पर सवाल, किया बड़ा खुलासा

बार‍िश में भीगतीं सोनम कपूर ने शेयर की थ्रोबैक फोटोज, पति आनंद बोले- जादुई

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#RoadTo20 Year-2006 #KabhieAlvidaNaKehna #UmraoJaan #Dhoom2 All three films hold a very special place in my heart. KANK was my first collaboration with @iamsrk @karanjohar and @realpz . My third with @amitabhbachchan and my fourth with Rani. All dear friends and colleagues I’ve learnt so much from. Umrao Jaan was my third film with JP saab and my third too with @aishwaryaraibachchan_arb and @suniel.shetty . JP Films is like home for me and working with them always seems to be more of a holiday than work. Umrao is very special to me also because.... well you know why! ☺️ Dhoom 2 ( my favourite of the series so far) saw a whole bunch of my childhood friends and some newer ones come together to make such a fun film. We had a blast making this one!!! Everyday was like a huge school picnic. @hrithikroshan @udayc @aishwaryaraibachchan_arb @bipashabasu @sanjaygadhvi4 @anaitashroffadajania we all made memories for a lifetime.

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

  
मालूम हो कि उमराव जान 2006 में रिलजी हुई थी और ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी 2007 में हुई थी.

वर्क फ्रंट पर, अभिषेक बच्चन की वेब सीरीज 'ब्रीद: इन टू द शैडोज' 10 जुलाई को अमेजन प्राइम पर आने वाली है. अभिषेक बच्चन का वेब सीरीज से पहला लुक रिलीज कर दिया गया है. अबुदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर के साथ अभिषेक बच्चन अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे है.  
 

Advertisement
Advertisement