साल 1999 में आज ही के दिन भारत पाकिस्तान के बीच हुए करगिल युद्ध में कैप्टन विक्रम बत्रा शहीद हुए थे. विक्रम बत्रा को भारत के सबसे महान वॉर योद्धा के तौर पर भी याद किया जाता रहा है और जल्द ही उनकी लाइफ पर एक फिल्म बनने जा रही है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म का नाम शेरशाह है और फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.
अभिषेक बच्चन ने एलओसी कारगिल में निभाया था कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब कैप्टन विक्रम बत्रा को सिनेमाई पर्दे पर पहली बार दिखाया जाएगा. इससे पहले साल 2003 में जेपी दत्ता की फिल्म एलओसी : करगिल में अभिषेक बच्चन भी कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभा चुके हैं. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता हासिल नहीं कर पाई है लेकिन अभिषेक के किरदार की काफी तारीफ हुई थी. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा अजय देवगन, संजय दत्त, सुनील दत्त, सैफ अली खान, अक्षय खन्ना, मनोज वाजपेयी, आशुतोष राणा, संजय कपूर, नागार्जुन, करीना कपूर, रानी मुखर्जी, रवीना टंडन जैसे कलाकार नजर आए थे.
बता दें कि फिल्म शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी. ये फिल्म कैप्टन विक्रम बत्रा की ऑफिशियल बायोपिक होगी. बता दें कि विक्रम बत्रा का युद्ध में कोड भी शेरशाह ही था. इस फिल्म को विष्णु वर्धन ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म के साथ ही वे हिंदी फिल्मों में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. ये फिल्म 3 जुलाई को रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इस फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है. माना जा रहा है कि बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों की तरह ये फिल्म भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है.