बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपनी फिल्म रावण से जुड़ी यादें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. साल 2010 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन ये फिल्म कुछ वजहों से अभिषेक बच्चन के दिल के काफी करीब है. अभिषेक बच्चन ने अपनी पोस्ट में इस फिल्म को अपने दिल के काफी करीब होने की वजह भी बताई है.
अभिषेक ने लिखा, "मेरे करियर में रावण मेरे लिए फिजिकली और इमोशनली बहुत चैलेंजिंग फिल्म रही है. बहुत हैरत होती है कि टीम किस तरह इसे बना पाने में कामयाब रही. मणि और मैं तीसरी बार एक साथ आए थे. मेरे ख्याल में ये बहुत महत्वाकांक्षी कहानी थी जिसे उन्हें बनाना और लोगों को सुनाना था. मेरे पत्नी के साथ मेरी 8वीं फिल्म."
View this post on Instagram
AdvertisementAdvertisement
उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन की तारीफ करते हुए लिखा, "पूरी फिल्म की शूटिंग के दौरान वह कमाल कर रही थी. उसका समर्पण और ऊर्जा उससे वो जटिलताएं परफॉर्म करवा पाईं जिसने उसके किरदार को बहुत बड़ा बना दिया. उसने ये सब उसकी जानी पहचानी मुस्कान के साथ किया. ये सोचना कि उसे भी हर एक सीन परफॉर्म करना है मुझे हैरान कर देता और हमें इसे दो बार करना होता क्योंकि हम हिंदी और तमिल वर्जन एक साथ शूट कर रहे थे."
जब सुशांत ने सलमान संग किया था डांस, बिग बॉस के सेट पर की थी खूब मस्ती
फिल्म मिली में साथ दिखे थे अमिताभ-जया, एक्टर को याद आया पहला ड्रंक सीन
जल्द आएंगे ब्रीद में नजरवर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक जल्द ही अमेजन प्राइम की चर्चित वेब सीरीज ब्रीद में काम करते नजर आएंगे. सीरीज का पोस्टर रिलीज किया जा चुका है और अब फैन्स को इसके ट्रेलर का इंतजार है. बता दें कि अमेजन ब्रीद नाम से पहले एक और सीरीज ला चुका है. देखना ये होगा कि क्या इस सीरीज का उस कहानी से कुछ लेना देना होगा या ये पूरी तरह से फ्रेश स्टोरी होगी.