scorecardresearch
 

बॉलीवुड के बाद तमिल फिल्म में जलवा दिखाने को तैयार अभय देओल, कही ये बात

एक्टर अभय देओल को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. उन्होंने हमेशा पॉजिटिव भूमिकाएं ही निभाई हैं लेकिन अब जल्द ही परदे पर निगेटिव रोल में नजर आएंगे.

Advertisement
X
अभय देओल (फोटो: इंस्टाग्राम)
अभय देओल (फोटो: इंस्टाग्राम)

एक्टर अभय देओल को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. उन्होंने हमेशा पॉजिटिव भूमिकाएं ही निभाई हैं लेकिन अब जल्द ही परदे पर निगेटिव रोल में नजर आएंगे. अभय ने बॉलीवुड के बाद अब तमिल इंडस्ट्री की तरफ रुख किया है. वह तमिल फिल्म हीरो में एक विलेन की भूमिका निभाते दिखेंगे. यह जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है.

उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म सेट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''द हीरो नाम की एक फिल्म के सेट पर हूं, जहां मैं द विलेन का किरदार निभा रहा हूं. मुझे लगता है कि यह एक स्वाभाविक प्रगति थी, क्योंकि करियर में मैंने ज्यादातर एंटी-हीरो किरदारों को निभाया है और यह तमिल में है. नई भाषा, नई जगह. आभारी हूं." इस फिल्म का निर्देशन पीएस मित्रन कर रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

On the set of a movie called “The Hero” where I play “The Villain!” Was a natural progression I guess, I’ve played the anti-hero through most of my career. Oh and this one’s in Tamil 😳! New language, new territory. #grateful

A post shared by Abhay Deol (@abhaydeol) on

View this post on Instagram

When friends come for a visit. Thanks for taking me away from mugging up my dialogues all day @shrutirya! Sometimes it’s all work and no play with me. #sundayfunday

A post shared by Abhay Deol (@abhaydeol) on

पिछले कुछ सालों में अभय कम ही फिल्मों में नजर आए हैं. उन्हें पिछली बार नेटफ्लिक्स की फिल्म चॉपस्टिक्स में देखा गया था. इसमें उनके अपोजिट एक्ट्रेस मिथिला पालकर नजर आई थीं. इसमें मिथिला ने एक टूरिस्ट गाइड का रोल प्ले किया था.

गौरतलब है कि हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने मीम शेयर कर अभय देओल का मजाक उड़ाया था. इस मीम को साझा करते हुए अभय ने लिखा था कि अक्सर लोग मुझसे पूछते हैं कि वह मुझे बड़े परदे पर ज्यादा क्यों नहीं देख पाते हैं? इसके आगे उन्होंने लिखा था कि जो लोग मुझे बड़े परदे पर देखना चाहते हैं उन्हें बता दूं कि मेरी 3 फिल्में पोस्ट प्रोडक्शन में हैं और दो फिल्में शुरू करने जा रहा हूं. यह जवाब देकर उन्होंने बताया था कि उनके पास कई फिल्में हैं, जिनपर काम चल रहा है.

Advertisement
Advertisement