एक्टर अभय देओल को उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. उन्होंने हमेशा पॉजिटिव भूमिकाएं ही निभाई हैं लेकिन अब जल्द ही परदे पर निगेटिव रोल में नजर आएंगे. अभय ने बॉलीवुड के बाद अब तमिल इंडस्ट्री की तरफ रुख किया है. वह तमिल फिल्म हीरो में एक विलेन की भूमिका निभाते दिखेंगे. यह जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है.
उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म सेट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''द हीरो नाम की एक फिल्म के सेट पर हूं, जहां मैं द विलेन का किरदार निभा रहा हूं. मुझे लगता है कि यह एक स्वाभाविक प्रगति थी, क्योंकि करियर में मैंने ज्यादातर एंटी-हीरो किरदारों को निभाया है और यह तमिल में है. नई भाषा, नई जगह. आभारी हूं." इस फिल्म का निर्देशन पीएस मित्रन कर रहे हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
पिछले कुछ सालों में अभय कम ही फिल्मों में नजर आए हैं. उन्हें पिछली बार नेटफ्लिक्स की फिल्म चॉपस्टिक्स में देखा गया था. इसमें उनके अपोजिट एक्ट्रेस मिथिला पालकर नजर आई थीं. इसमें मिथिला ने एक टूरिस्ट गाइड का रोल प्ले किया था.
गौरतलब है कि हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने मीम शेयर कर अभय देओल का मजाक उड़ाया था. इस मीम को साझा करते हुए अभय ने लिखा था कि अक्सर लोग मुझसे पूछते हैं कि वह मुझे बड़े परदे पर ज्यादा क्यों नहीं देख पाते हैं? इसके आगे उन्होंने लिखा था कि जो लोग मुझे बड़े परदे पर देखना चाहते हैं उन्हें बता दूं कि मेरी 3 फिल्में पोस्ट प्रोडक्शन में हैं और दो फिल्में शुरू करने जा रहा हूं. यह जवाब देकर उन्होंने बताया था कि उनके पास कई फिल्में हैं, जिनपर काम चल रहा है.