बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा आज बॉलीवुड में जानी-मानी शख्सियत हैं. सान्या हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान स्थापित कर चुकी हैं, लेकिन उनकी पहली फिल्म दंगल थी. आज यानी 23 दिसंबर को दंगल को रिलीज हुए तीन साल हो गए हैं. इस मौके पर सान्या मल्होत्रा ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर की है.
सान्या ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "वह सफर जो 3 साल पहले शुरू हुआ था." इस फिल्म के बाद आयुष्मान खुराना के साथ उनकी जोड़ी को खूब सराहा गया था. वह फिल्म बधाई हो में आयुष्मान के साथ नजर आई थीं. दोनों की कैमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था.
View this post on Instagram
The journey that started 3 years back ♥️ #3yearsofDangal
Advertisement
कौन सी है सान्या मल्होत्रा की अगली फिल्म?
फिल्म दंगल को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था. 'दंगल' पहलवान महावीर सिंह फोगाट और उनकी लोकप्रिय बेटियां गीता और बबीता की वास्तविक कहानी पर आधारित है. फिल्म में सुपरस्टार आमिर खान ने एक महत्वकांक्षी पिता का किरदार निभाया था, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए गोल्ड मेडल लाने के अपने सपने के पूरे न होने पर बेटियों को उसके लिए तैयार करते हैं. फिल्म में फातिमा सना शेख ने प्रमुख भूमिका निभाई थी.
सान्या की अगली फिल्म 'शकुंतला देवी' है. एक्ट्रेस विद्या बालन फिल्म 'शकुंतला देवी- ह्यूमन कंप्यूटर' में लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म का फर्स्ट पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में उनके पति का किरदार कौन निभाएगी इसे लेकर चर्चा बनी हुई है. खबरों के मुताबिक, बंगाली एक्टर जीशु सेनगुप्ता का नाम सामने आ रहा है. जीशु सेनगुप्ता ने इन खबरों पर मुहर भी लगा दी है.