अभिनेत्री सुष्मिता सेन आगामी फिल्म ‘नो प्राब्लेम’ में एक मनोरोगी पत्नी की भूमिका में दिखेंगी. अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि, फिल्म के शुरुआत में वह इस बात को लेकर थोड़े संदेह में थे कि इस भूमिका के साथ सुष्मिता न्याय कर पाएंगी या नहीं.
लंबे समय बाद एक साथ ‘नो प्राब्लेम’ में आ रहे अनिल कपूर और सुष्मिता सेन इसमें पति-पत्नी के किरदार में दिखेंगे. दोनों एक साथ अंतिम बार ‘बिवी नंबर 1’ में नजर आए थे. अभिनेता ने कहा कि सुष्मिता ने फिल्म के किरादार को काफी अच्छे तरीके से निभाया.
अनिल कपूर कहते हैं कि, इस फिल्म में सुष्मिता का किरदार काफी जटिलताओं भरा है. अपने पति की हत्या करने जैसी भूमिका को निभाना काफी कठिन चरित्र में से है. अभिनेता का कहना है कि इस फिल्म के लिए बिपाशा बसु और लारा दत्ता के नाम भी दौड़ में था, लेकिन निर्देशक अनीस बज्मी ने सुष्मिता के नाम को सुझाया.
इस फिल्म में सुनील शेट्टी, परेश रावल और नीतू चंद्रा जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. दस दिसंबर को यह फिल्म रिलीज होगी.