scorecardresearch
 

अक्षय ने कहा, न्यूड पोज दूंगा अगर...

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि वो प्लेब्वॉय के लिए न्यूड पोज देने से नहीं हिचकेंगे. अक्षय ने इसके लिए एक शर्त भी रखा है कि अगर प्लेब्वॉय इसके मुख पृष्ठ पर पुरुषों को जगह देगा तभी वो ऐसा करेंगे.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

आखिर कौन ऐसा होगा जो एक पत्रिका के मुखपृष्ठ पर नहीं आना चाहेगा. आए दिन नामचीन हस्तियां पत्रिकाओं के मुखपृष्ठ पर आती ही रहती हैं.

फोटोः ‘मास्टर शैफ इंडिया’ में अक्षय का अंदाज
लेकिन अगर बात प्लेब्वॉय सरीखे मैगजीन की हो तो शायद मामला ऐसा ही नहीं होता. लेकिन बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इसके लिए भी न्यूड पोज देने से नहीं हिचकेंगे. ऐसा हम नहीं खुद अक्षय कुमार कह रहे हैं. हां अक्षय ने इसके लिए एक शर्त भी रखा है कि अगर प्लेब्वॉय इसके मुख पृष्ठ पर पुरुषों को जगह देगा तभी वो ऐसा करेंगे.
देखें अक्षय-टि्वंकल की शादी की सालगिरह की तस्वीरें

दरअसल यह बात अक्की ने प्रीति जिंटा के साथ यूटीवी कार्यक्रम ‘अप क्लोज एंड पर्सनल विद पीजेड’ में कही. इस कार्यक्रम में अक्की से प्रीति पुराने दिनों की बाते पूछेंगी और दर्शकों को अक्की के पुराने दिनों से रू-ब-रू कराती नजर आयेंगी.

अक्षय के साथ प्रीति की बातचीत पर आधारित इस कार्यक्रम का प्रसारण 1 अक्टूबर को यूटीवी स्टार्स पर प्रसारित किया जायेगा.

Advertisement
Advertisement