scorecardresearch
 

0 से 6 डिग्री कम तापमान में हुई ‘ब्लू माउंटेन’ की शूटिंग

शून्य से छह डिग्री कम तापमान और सर्द हवाओं के चलते भीतर तक गला देने वाली भयंकर ठंड के बीच लगातार कई घंटे शूटिंग करने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री ग्रेसी सिंह, अभिनेता रणवीर शौरी, राजपाल यादव और निर्देशक सुमन गांगुली वापस मुंबई पहुंच चुके हैं, लेकिन सर्दी को याद कर अभी भी उनके रोंगटे खड़े हो रहे हैं.

Advertisement
X

शून्य से छह डिग्री कम तापमान और सर्द हवाओं के चलते भीतर तक गला देने वाली भयंकर ठंड के बीच लगातार कई घंटे शूटिंग करने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री ग्रेसी सिंह, अभिनेता रणवीर शौरी, राजपाल यादव और निर्देशक सुमन गांगुली वापस मुंबई पहुंच चुके हैं, लेकिन सर्दी को याद कर अभी भी उनके रोंगटे खड़े हो रहे हैं.

फिल्म ब्लू माउंटेन की शूटिंग हाल में शिमला और कुफरी में पूरी हुई है. इस दौरान यहां कई मौकों पर शून्य से छह डिग्री कम तापमान रहा. निर्देशक सुमन गांगुली ने बर्फीली वादियों के खूबसूरत नज़ारों को कैमरे में कैद कर स्वीटजरलैंड को पीछे छोड़ने का दावा भी किया है.

ब्लू माउंटेन के निर्देशक सुमन गांगुली ने कहा, 'बॉलीवुड के कई निर्माता-निर्देशक बर्फ के मौसम में शिमला, कुफरी, नारकंडा जैसे इलाकों में शूटिंग से घबराते हैं क्योंकि मौसम का कुछ पता नहीं होता और बॉलीवुड के कलाकारों के नखरे सहना भी आसान नहीं हैं. लेकिन, मेरा अनुभव बेहद शानदार रहा. मौसम ने भले पूरी तरह साथ नहीं दिया, लेकिन कलाकारों और यूनिट के सदस्यों के साथ की वजह से मैंने उन नज़ारों को कैमरे में कैद किया है, जिसे देखकर स्विटजरलैंड और शिमला के बीच का फर्क करना नामुमकिन होगा.

इस रोमांचक अनुभव के बाद रणवीर शौरी को मुंबई में भी ठंड का अनुभव हो रहा है. वह कहते हैं, 'यूं तो मैंने लक्ष्य के दौरान लद्दाख में भी शूटिंग की है, जहां कहीं कम तापमान था लेकिन बर्फीली हवाओं ने शिमला और कुफरी के मौसम को जबरदस्त तरीके से खतरनाक बना दिया था. अभी भी मुझे उस ठंड की याद आते ही कपकपी होने लगती है.'

Advertisement
इस मौके पर अभिनेत्री ग्रेसी सिंह ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि इस मौसम में शूटिंग की सोचना भी हिम्मत का काम है. अचानक बर्फ गिरने लगती और ठंडी हवाएं भीतर तक हिला देतीं. तो दूसरे ही पल मौसम साफ लगने लगता.'

फिल्म की कहानी का केंद्र शिमला है. निर्देशक को अभी फिल्म का दूसरा हिस्सा फिल्माना था, जिसमें बर्फीली वादियां दिखायी जानी है. फिल्म की कहानी की यह जरुरत है. इसलिए मौसम से घबराने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता. हां, निर्देशक और तकनीकीशियनों ने जिस जज्बे का परिचय दिया है,वो काबिल-ए-तारीफ है.

गौरतलब है कि भयंकर ठंड के चलते कई निर्माता-निर्देशकों ने शिमला और आसपास के इलाकों में शूटिंग का अपना इरादा बदल दिया. लेकिन, सुमन गांगुली अपनी पूरी यूनिट के साथ जमे रहे. उन्होंने बर्फीली वादियों में शूटिंग कर दिखायी.

इस बीच,कुफरी में तो कलाकार बर्फ के बीच फंस भी गए, जिन्हें मशक्कत कर निकाला गया. लेकिन, फिल्म के लिए जिस तरह के शॉट लिए गए हैं, उससे सभी कलाकार काफी खुश हैं. फिल्म ब्लू माउंटेन की शूटिंग का दूसरा चरण इसी महीने मुंबई में शुरु होगा.

Advertisement
Advertisement